वीडियो : शरीर की इम्युनिटी पॉवर बढ़ाने से कोरोना को दी जा सकती है मात – योगा ब्रांड एम्बेसडर
देहरादून। कारेाना वायरस महामरी से जहां आज पूरा विश्व लड़ रहा है। वहीं अब तक कोई भी देश कारोना वायरस की दवाई नहीं ढूंढ पाया है, जिससे कारोना मरीज ठीक हो सकें। जी कई देश इस कोशिश में लगे हुए भी है कि कारोना वायरस की दवाई को ढुंढाा जाएं,लेकिन अब तक किसी भी देश को इसमें कामयाबी हाथ नहीं लगी है। ऐसे में सभी यही सोच रहे है कि आखिर कोराना के संक्रमण से बचा जाएं जो कैसे बचा जाएं,कई तरह कि रिसर्च में ये बाते सामने आई हैे कि यदि किसी व्यक्ति की इम्युनिटी पाॅवर सही है, तो वह कोराना क्या किसी भी संक्रमण से बच सकता है। योग गुरू बाबा रामदेव भी कह रहे है कि इंशान की इम्युनिटी पाॅवर सही हो तो कारोना से बचाा जा सकता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वह कोन से योग आसान है जिनसे इम्युनिटी पाॅवर बढ़ाई जा सकती है। लेकिन उत्तराखंड की योगा ब्रांड एम्बेस्डर दिलराजल प्रीत कौर ने एक विडियों संदेश जारी कर कहा है कि जिन आसानों को वह विडियों में कर रही है उन आसानों को करने से हर इंशान की इम्युनिटी पाॅवर बढ़ती है। फिर कारोना को या कोई भी वायरस इंशान की बाॅडी को छू नहीं सकते है और इन योग आसनों को यदि आप हमेशा के लिए अपनाएं तो फिर किसी भी प्राब्लम से इंशान को पार पा सकता है। तो कोन से है वे आसन जिन्हे से आप अपने शरीर की इम्युनिटी पाॅवर बढ़ा सकते है,नीचे दिए गए विडियों को देखकर आप पता कर सकते है।