कोरोना को मात देने के लिए सरकार का नया प्लान,हर परिवार को सरकार देगी दवाइयों की किट
देहरादून। उत्तराखंड में कोराना वायरस के मामले अब प्रदेश के गांव – गांव तक पहुंच गए है,जिसको लेकर सरकार सरकार सतर्क हो गई है,यहां तक कि अब सरकार ने प्रवासियों की गांव पहंुचने पर आरटीपीसीआर की नेगीटिव रिपार्ट को अनिवार्य कर दिया है वहीं गावं पहुचने पर 7 दिनों तक आईसोलेशन में रहने की भी अनिवार्य कर दिया है। इसके साथ ही सरकार हर परिवार को अब दवाईयों की किट भी देने जा रहीं है,जिसमें कई तरह की दावाईयां होंगी,आपदा प्रबंधन राज्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार हर गांव और हर परिवार को दवाईयों की किट देने जा रही है। जिससे कोविड महामारी को हाराया जा सकता है।