उत्तराखंड से बड़ी खबर,कोरोना को मात देने के लिए औषधि किट बांटेगी सरकार,आदेश हुआ जारी
देहरादून। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब उत्त्तराखंड के हर परिवार को आईवरमेकटिन औषधि किट बांटी जायेगी। इस संबंध में मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए हैं। आदेश के अनुसार राज्य स्तरीय क्लीनिकल टेक्नीकल कमेटी की संस्तुति के बाद सभी परिवारों को आईवरमेकटिन औषधि किट मास कीमोंप्रोफायलैक्सिस के तौर पर दी जायेगी।कोरोना के संक्रमण की रोकथाम को आईवरमेकटिन 12 एमजी किट की खरीदारी कर स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारिक माध्यम से बाटा जाए। इन किटों को स्वयं सहायता समूहों के सहयोग से तैयार किया जायेगा।जिसके लिए अधिकतम 1 रूपये प्रति किट का भुगतान किया जा सकता है। यह किट को बांटने में बीएलओ, आंगनबाड़ी, आशा कार्यकत्री, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, स्वयं सेवी संस्था, नगर क्षेत्र में पार्षद, वार्ड मेंबर का सहयोग लिया जा सकेगा।
ऐसे बंटेगी दवा–
◆15 साल से अधिक उम्र के बच्चों और सामान्य वयस्क व्यक्तियों को आईवरमेकटिन 12 एमजी की एक-एक गोली सुबह-शाम को खाने के बाद खानी होगी। 3 दिन की खुराक एक व्यक्ति को दी जाए। परिवार के सदस्यों की संख्या के आधार पर किट में गोलियां दी जाएंगी।
◆10 से 15 साल के बच्चों को आईवरमेकटिन 12 एमजी की एक गोली प्रतिदिन खाने के बाद तीन दिन तक दी जाए।
◆2 से 10 साल के बच्चों को डॉक्टर की सलाह पर आईवरमेकटिन दवा दी जाए।
◆2 साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली महिलाओं, लीवर की बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा नहीं दी जायेगी।
◆इस दवा के उपयोग का विवरण किट में रखा जाये।