कोविड कर्फ्यू ने बचा ली आज कई जिंदगियां,नहीं तो नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र से देवप्रयाग तक होती बड़ी जनहानि

देहरादून। बादल फटने से देवप्रयाग में हुई तबाही को लेकर बड़ा अपडेट हम आप तक पहुंचा रहे हैं,जी हां दरअसल बादल फटने से जो तबाही देवप्रयाग में देखने को मिली है वह दअसल में दशरथ डांडा पर्वत बौंठ नामक गांव के पास बादल फटने से घटी है। दशरथ डांडा पर्वत बौंठ में बादल फटने बताया जा रहा है कि एक दुकान और मकान पूरी तरह तबाही के मंजर में बह गया,फोटो में साफ दिख रहा है जिस जगह पर अब बस मलबा नजर आ रहा है वहां पर दुकान भी थी,

वही देवप्रयाग में बताया जा रहा है कि 13 दुकाने पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है इस घटना को लेकर देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तत्काल वह घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है जहां तक नुकसान की बात है तो 13 दुकानें पूरी तरीके से ध्वस्त हो चुकी हैं तो वही आईटीआई, एचडीएफसी जिस भवन में चल रहे थे वह भी क्षतिग्रस्त हुए हैं मुख्यमंत्री से उन्होंने बात की है और प्रभावित लोगों को हुए नुकसान का आकलन कर तुरंत मुआवजा राशि देने की मांग उन्होंने की है।

कोविड कर्फ्यू ने बचा ली कई जिंदगियां
वही बादल फटने की घटना को लेकर जब हमने शासकीय प्रवक्ता और नरेंद्र नगर विधायक जिनके क्षेत्र में बादल फटा है उनसे संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि उनकी विधानसभा क्षेत्र बौंठ में बादल फटने से एक दुकान जमीदोज हो गयी है, सुबोध उनियाल का कहना है कि यदि कोविड कर्फ्यू लागू ना होता तो बौंठ से लेकर देवप्रयाग तक जो नुकसान खासकर दुकानों को पहुंचा है उससे कई जिंदगियां बची हैं क्योंकि शाम के समय यह बादल फटा है और अमूमन शाम के समय दुकानों में खरीदारी का समय भी रहता है इसलिए कोविड कर्फ्यू की वजह से जनहानि नहीं हुई है, जिन लोगों का नुकसान हुआ है सरकार उन्हें तत्काल मदद करेगी और मुआवजा राशि प्रदान करेगी।

सीएम ने प्रशासन को दिए निर्देश

वही मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना को लेकर ट्वीट करते हुए बताया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं ईश्वर की कृपा से इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को भी कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!