देहरादून

शिखर की तरह है शेखर बहुगुणा के हौसले,अपने कई साथियों के साथ रोजाना कई सौ लोगों की कर रहें हैं मदद

देहरादून । कोरोना वायरस महामारी के बीच लॉक डाउन के चलते आम जन जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है । लॉक के चलते लोग अपने घरों से दूर इस मुसीबत की घड़ी में फंसे हुए है । लेकिन इन सबके बीच खाने की दिक्कतें कई लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है,क्योंकि आमदानी न होने के चलते गरीब तबके ले लोग अपने लिए राशन भी नही ले पा रहे है वही कई लोग ऐसे है जिनकी ड्यूटी आवश्यक सेवाओं में लगी हुई है । लेकिन होटल ढाबे बन्द होने की वजह से उन लोगों को खाना नही मिल रहा है जो अपनी ड्यूटी दिन भर कर रहे है । कई सामाजिक लोग ऐसे लोगो और गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे है,जो वास्तव में कोरोना वरियर्स है। कई कोरोना वरियर्स की कहानी।हम आपको अब तक बता चुके है,वही आज हम कई कोरोना वरियर्स की कहानी आपको बता रहे है जो वास्तव में नेक काम को अंजाम दे रहे है वह भी लोगो की पेट की भूख शांत करके ।

कारगी चौक पर कई कोरोना वरियर्स

राजधनी देहरादून के कारगी चौक यानी रिस्पना पुल से आईएसबीटी से पहले पड़ने वाले चौक पर कई कोरोना वरियर्स सेवा भाव का ऐसा परिचय दे रहे है जिससे लोगों का पेट तो भर ही रहा है सेवा भाव देखकर आंखे भी भर रही है,जी हां कोरोना वरियर्स शेखर बहुगुणा के शेखर जैसे हौसला से कई लोगों को इस समय मदद मिल रही है,शेखर बहुगुणा अकेले के खर्चे पर करीब एक दिन में 500 से 700 लोगों को खाना खिला रहे है। शेखर बहुगुणा कहते गई जिस दिन से लॉक डाउन हुआ उसी दिन से उन्होंने गरीब लोगों के साथ राह चलते लोगों को खाना खिलाना शुरू कर दिया था रोजाना वह 500 से 700 लोगो के लिए स्वयं खाना बनाते है । लेकिन उनके साथ कई लोगों ऐसे जुड़े है जो निःस्वार्थ भाव से काम कर रही है,इनमे एक नाम मनीष जोशी का भी है जो आपदा प्रबंधन विभाग सचिवालय में कार्यरत है,आपदा जैसी इस महामारी में मनीष जोशी आपदा विभाग में अपनी ड्यूटी करने के साथ ही कारगी चौक पर भी अपनी सेवाएं जरूरत मन्द लोगो के लिए दे रहे है। लोगों को खाना खिलाना शोसल डिस्टेसिंग से बिठाना यहाँ तक कि पत्तल उठाने तक का काम कर रहे है। साथ ही 4 ऐसे कोरोना वरियर्स शेखर बहुगुणा का साथ इस मुहिम में निभा रहे है जो।कारगी चौक में ही रेस्टोरेंट में काम करते है लेकिन रेस्टोरेंट बन्द होने और लॉक डाउन के चलते घर न जा पाने की दिशा में भी 4 लोगो निस्वार्थ भाव से शेखर बहुगुणा के साथ खाना बनाने खाना बांटने और समान लाने में पूरी भागीदारी अदा कर रहे है,शेखर बहुगुणा के साथ लगे 4 कोरोना वरियर्स में यूपी के परवीन,सर्वेश और प्रदीप तो साथ दे ही रहे है वही पौड़ी के राजेश सिंह रावत में लोगों को खाना खिलाने में साथ दे रहे है । जबकि शेखर बहुगुणा का साथ मनीष जोशी पहले दिन से निभा रहे है जो उनके साथ कन्धे से कंधा मिलाकर चल रहे है । मुशीबत की इस घड़ी में जरूरत मन्द लोगो के सेवा करना वास्तव में ही मानव धर्म है जो कोरोना वरियर्स कारगी चौक कर रहे है। यहां तक आज शेखर बहुगुणा का बेटी का जन्म दिन था और  जितने लोगों ने उनकेे बनाए हुए हाथ का खाना खाया उन्होंने खाने के बाद अपनी बेटी के जन्मदिन की खुशी पर मिठाई खिलाकर मुंह भी मीठा करवाया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!