उत्तराखंड से बड़ी खबर,2 जमातियों पर 307 धारा के तहत मुकदमा दर्ज

देहरादून । जमातियों के द्वारा अपनी पहचान छुपाने और प्रशासन के सामने न आने पर उत्तराखंड पुलिस की सख्ती का असर देखने को मिला है जी हां 5 अप्रैल को उत्तराखंड के डीजीपी अनिल के रतूड़ी ने सख्त निर्देश दिए थे कि जो जमाती बाहर से आए हुए हैं वह 24 घंटे के अंदर वह लोग खुद सामने नहीं आते है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,लेकिन उत्तराखंड पुलिस की इस अपील के बाद 6 अप्रैल को 180 लोग खुद सामने आए ।

उत्तराखंड पुलिस के डीजी लॉ इनआडर अशोक कुमार का कहना है कि कल ही कल प्रदेश के अलग – अलग जनपदों में अलग-अलग जनपद में 180 ऐसे लोग आए है जो अपनी पहचान छुपा रहे थे,वही अशोल कुमार का कहना है, कि इसके अलावा 41 जो चोरी-छिपे उत्तराखंड में आए थे उन 41 लोगों पर पुलिस की ओर से 188 आईपीसी की धाराओं में एफआईआर दर्ज हो चुकी है । साथ ही चार ऐसे लोगों पर भी मुकदमा दर्ज किया है जो इनको शरण दे रहे थे ।

2 जमातियों पर 307 की धारा का मुकदमा दर्ज

डीजी लॉ इनआडर अशोक कुमार का कहना है कि आज 7 अप्रैल को एक व्यक्ति के ख़िलाफ हरिद्वार और एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है,जोनों व्यक्ति कल तक पुलिस और प्रशासन के सामने नही आये थे इसलिए पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाने के बाद 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा 307 के तहत दर्ज किया गया है,दोनो कुछ दिन पहले अलवर से जमात से लौटे थे,और दोनों अपनी पहचान छुपा रहे थे,इसलिए दोनों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज

डीजी लॉ इनआडर अशोक कुमार का राज्य में कोरोना के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी 44 मुकदमे दर्ज हुए है,जबकि प्रदेश में अब तक 973 एफ आई आर दर्ज हो चुकी हैं 4071 लोगों को लॉक डाउन के उल्लंघन में गिरफ्तार किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!