पीएम की पहल पर अजय भट्ट की जनता से अपील,जनता करें सहयोग तो कोरोनो को देंगे मात

देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च को जनता कर्फ़्यू के आह्वान के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष तथा नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हम सब वैश्विक संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री जी द्वारा सुझाए गए दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने के लिए कटिबद्ध हैं.और भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में इतने कम समय में तत्परता से इस वायरस को काबू करने के लिए कार्य करना बहुत बड़ी बात है.हमें इस बात का पूर्ण विश्वास है कि मानवता की सेवा के लिए हम इस लड़ाई को जीत कर रहेंगें. भट्ट ने जनता से अपील की है कि सभी लोग प्रधानमंत्री जी के आह्वान पर कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ इस वैश्विक लड़ाई में एकजुट हों. यदि इस महामारी को रोकने में अभी हम असफल रहे तो यह भविष्य में और भी भयानक रूप ले सकती है अत: इसमें अपना सहयोग दें. उन्होंने कहा कि सभी लोग संकट की इस घड़ी में एकजुट होकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी जी की की अपील को पूरा करने के 22 मार्च को अपने घरों पर रहकर जनता कर्फ्यू को अपना भरपूर समर्थन दें । उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सेल्फ प्रोटेक्शन के लिए आगामी रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का एक बहुत ही अच्छा सुझाव दिया है, ताकि हम कोरोना संक्रमण से बचाव में अपना योगदान कर सकें.

तालिया बजाकर करें अभिनंदन

सभी लोग अपने घरों पर रहकर शाम 5:00 बजे इस महामारी से निपटने में लगे हुए सभी मेडिकल स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ तथा अन्य प्रशासनिक स्टाफ इत्यादि का तालियां बजाकर अपने घरों से अभिवादन करे,भट्ट ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी ने वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों संकल्प और संयम पर बल दिया है। हमें स्वयं भी संक्रमित होने से बचना है और अपने परिवारजनों को भी इससे बचाना है तथा अफवाह पर ध्यान नहीं देना है.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!