अजय भट्ट का ट्वीटर एकाउंट किया गया हैक,सरकार में मतभेद बढाने का किया गया ट्वीट,FIR दर्ज
देहरादून । नैनीताल से भाजपा सांसद पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का टि्वटर अकाउंट आज किसी अज्ञात के द्वारा है कर दिया गया, जिसके बाद उनके ट्विटर अकाउंट से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य की एक खबर को उनके ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया, जिसे सीधे तौर पर अजय भट्ट के द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और परिवहन मंत्री यशपाल आर्य के बीच मतभेद बढ़ाए जाने के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन जैसे ही अजय भट्ट को इसकी भनक लगी उन्होंने तुरंत इसका संज्ञान लिया । ट्वीटर एकाउंट फिर सही होने के बाद अजय भट्ट ने तुरंत इसकी जानकारी ट्वीट कर दी गयी कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है । जिससे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ यशपाल आर्य और उनकी स्वयं की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। उनके ट्विटर एकाउंट को हैक किए जाने के बाद जो ट्वीट किया गया उसका वह पूरी तरीके से खंडन करते हैं । साथ ही अजय भट्ट ने ट्विटर अकाउंट से ही जानकारी दी उनके हैक किए गए ट्वीट के खिलाफ साइबर क्राइम सेल देहरादून में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जिस कृत्य का पुलिस जल्द पता लगाकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करेगी।