गरीब अभिभावकों की आवाज उठाने और मदद करने वाले आरिफ खाना को मिली धमकी,पुलिस को दी गयी तहरीर

देहरादून । एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान ने थाना रायपुर मे अज्ञात के खिलाफ अंजाम भुगतने की धमकी के सम्बंध मे तहरीर देकर निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाई करने की मांग करी है । बता दें कि एनएपीएसआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान संस्था के माध्यम से निजी स्कूलों की मनमानियों के विरुद्ध एवं शिक्षा,स्वास्थ्य एवं समाज हित के कार्य कर रहे हैं जिसके अंतर्गत उत्तराखंड शहीत विभिन्न राज्यों मे भी निर्धन बच्चों हेतु अपनी पाठशाला व बुक बैंक खोले हुए हैं जिनसे हर वर्ष हजारों बच्चों को निःशुल्क शिक्षा का लाभ मिलता है । इसी के चलते कल भी वह हरिद्वार गए हुए थे । शाम को जब वह बुक बैंक मे पहुंचे तो बगल मे संचालित करने वाले होटल मालिक ने बताया कि सुबह आपको ढूंढते हुए दो लोग आए थे जो कि आपराधिक प्रवति के लग रहे थे । चूंकि दुकान बंद थी तो उनसे पूछने पर वह यह कहते हुए चले गए कि आज नही मिला तो कल मिलेगा मगर इसे अंजाम तो इसे भुगतना भुगतना ही पड़ेगा । इस घटना को लेकर एसोसिएशन के काफी सकते मे है । यदि समाज के एक प्रतिष्ठित संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस प्रकार से अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है तो आम इंसान का तो जीना दूभर हो जाएगा । थाना रायपुर से इस प्रकरण मे जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!