बागेश्वर जनपद को मिले कई अटल उत्कृष्ट स्कूल,शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ

बागेश्वर । एक दिवसीय जनपद बागेश्वऱ के भ्रमण पर पंहुचे शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा आज अटल उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला में आयोजित कार्यक्रम में अटल उत्कृष्ट विद्यालय का जिले में शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर वर्जुअल के माध्यम से अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज अमस्यारी, भटखोला, सानिउडियार तथा स्यांकोट का भी वर्जुअल के माध्यम से शुभारंभ किया गया। ज्ञातव्य है कि जिले में प्रत्येक विकास खण्ड में 2,कुल 06 अटल उत्कृष्ट विद्यालय सरकार द्वारा खोले जा रहे हैं, जिसमें से 05 विद्यालयों की सीबीएससी से मान्यता भी प्राप्त हो गई है। इन सभी अटल आदर्श विद्यालयों का शुभारंभ आज प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलजे वज्यूला में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अटल उत्कृष्ट विद्यालय खोलने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के हर एक उस गरीब परिवार के बच्चे को भी बेहतर से बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो तथा शिक्षा के कारण पहाडो से हो रहे पलायन को भी रोका जा सके, इसी उद्देश्य से प्रदेश में अटल उत्कृष्ट विद्यालय शुरू किये गये है। उन्होने कहा कि सभी को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध हो जिसके माध्यम से अंग्रेजी शिक्षा भी उपलब्ध हो सके जिसमें हर किसी को आसानी से अब आधुनिक वक्त की मांग के अनुसार शिक्षा प्रदान करना है, जो उत्तराखंड सरकार द्वारा साकार किया गया है उन्होंने कहा कि, इन चयनित अटल उत्कृष्ठ विद्यालय में अब केद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएससी) से मान्यता प्राप्त होने के कारण विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण व्यवस्था संचालित होगी, जिससे निर्धन परिवार के बच्चे भी अंग्रेजी भाषा में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चयनित 190 अटल उत्कृष्ट विद्यालय हैं। शिक्षकों के 797 पदों की आवश्यकता है,जिसके लिए 3950 अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा आवेदन किया है जिनकी परीक्षा आगामी दिनो में होगी जिससे अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को योग्य शिक्षक तैनात हो जाएंगे। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि उत्तराखंड बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता मिलने से विद्यालय में अब स्मार्ट क्लासेस के अलावा अन्य अत्याधुनिक पद्धति से जुड़ी शिक्षा भी प्रदान की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में सभी को समान अवसर प्रदान करने, सबको अच्छी शिक्षा प्रदान करने, शैक्षणिक कार्यों में उत्कृष्टता लाने, शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने और शिक्षा के उन्नयन के लिए कार्य कर रही है, जिसके परिणाम स्वरूप ही नीति आयोग की सर्वे में राज्य उत्कृष्ठ शिक्षा की दिशा में देश में चौथे स्थान पर रहा है, हम सभी इसी प्रकार मेहनत से कार्य करते रहेंगे तो निश्चित रूप से अगले वर्ष की सर्वे में देश में प्रथम स्थान पर रहेंगे। इस हेतु सरकार का लक्ष्य भी इसे प्रथम स्थान पर पंहुचाने का है। उन्होंने सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं से कहा कि यहॉं के बच्चों का भविष्य उत्कृष्ट हो इस हेतु पूर्ण लगन, कर्तब्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से पठन पाठन का कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण आफ लाईन एडमिशन नहीं हो पाने के कारण अब आनलाइन एडमिशन पोर्टल educationportal-uk-gov-in की भी शुरुआत कर दी गयी है। सभी अध्यापक व अध्यापिका गांव -गांव जाकर लोगों को प्रेरित कर इन विद्यालयों में प्रवेश बढ़ाएं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार द्वारा प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता के लिए निरंतर कार्य करने के साथ ही विभाग में पूर्ण पारदर्शिता लाई गई है। इस अवसर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न खेलो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडियो के लिए वर्ष 2020 खेल निति बनायी गयी है, जिससे सभी खिलाडियो को बेहतर से बेहतर खेल सुविधाये उपलब्ध कराने के साथ ही प्रतिभावान खिलाडियो को सरकारी सेवा में भी वरीयता दी जायेगी। इस अवसर पर अटल आदर्श विद्यालय वज्यूला, राजकीय इंटर कॉलजे काण्डा तथा राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर में़ शिक्षा मंत्री, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव एवं अन्य अतिथियों द्वारा पौधारोपण कर हरेला पखवाडा, 2021 गौरा देवी पर्यावरण जनजागरण यात्रा का भी शुभारंभ किया गया। इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम सभी को प्रकृति को हरा भरा व प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण का संरक्षण करना होगा, हमें आने वाली पीढ़ी को एक बेहतर संदेश देने के लिए अपने सुनहरे पलों को और अधिक यादगार बनाने के लिए इस दिन पौधों का रोपण करना होगा। माननीय मंत्री ने चिपको आंदोलन की जननी माँ गौरा देवी को याद करते हुए कहा कि हम उन्ही की याद में यह पौधारोपण अभियान चला रहे हैं हम सभी को उन्ही की तरह पेडों की रक्षा करनी होगी तभी धरती बचेगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं संवर्धन करना हम सभी का नैतिक दायित्व है। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा सामान्य ज्ञान पुस्तक का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम को अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव एवं विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल द्वारा भी संबोधित किया गया। इस अवससर पर पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत विक्रम सिंह शाही, दीपा आर्या, पूर्व विधायक शेर सिंह गढिया, ब्लॉक प्रमुख गरूड हेमा बिष्ट, राजेन्द्र परिहार, इन्द्र सिंह फस्र्वाण, प्रभारी जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, जिला शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला क्रीडा अधिकारी विनोद विल्या, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत सुनील कुमार, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, जिला पंचायत राज अधिकारी बसन्त मेहता, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज वज्यूला राजीव कुमार मिश्र, बागेश्वर प्रमोद तिवारी, दीप जोशी, वृक्ष प्रेमी किशन सिंह मलडा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अटल उत्कृष्ट विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षक मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!