भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का समापन,अपने घरों को लौटे छात्र,दिल्ली के प्रमुख स्थानों और प्रमुख हस्तियों से छात्रों ने की मुलाकात

देहरादून । “भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण-2023”
भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण 2023 के तहत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग के वर्ष 2023 की परिषदीय परीक्षा हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 61 छात्र- छात्राओं ने  23 सितंबर से 30 सितंबर तक देवप्रयाग विधानसभा के ( युवा आदर्श विधायक विनोद कंडारी ) के नेतृत्व में भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण किया l

 

भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ,  23 सितंबर को कीर्तिनगर डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क से देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी व जिलाधिकारी टिहरी ने हरि झंडी दिखाकर छात्रों को रवाना किया । 

 

छात्र-छात्राओं ने सर्वप्रथम  उत्तराखंड के ( मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी) के आवास पर मुलाकात कर आशीर्वाद लिया, उसके बाद उत्तराखंड के विधानसभा भवन, वन मंत्री सुबोध उनियाल से मुलाकात कर वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे, दिल्ली में लालकिला, इंडिया गेट, राष्ट्रीय संग्रहालय, प्रधानमंत्री संग्रहालय है, संसद भवन, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) तथा केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट सहित देश के प्रमुख लोगों से मुलाकात की, भ्रमण कार्यक्रम का समापन शनिवार को श्यामपुर के प्रबंधक समिति शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के माध्यम से भव्य स्वागत के साथ ऋषिकेश में कार्यक्रम का समापन किया गया, ऋषिकेश से सभी छात्र-छात्राएं अलग-अलग वहनों से अपने घर के लिए रवाना हुए । 

 

शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में  कीर्तिनगर नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी, बरिष्ठ अधिवक्ता अर्जुन भंडारी, रणजीत सिंह जाखी, डा0 विजय मोहन गैरोला, सतीश बलूनी, शिवालिक भागीरथी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक लक्ष्मण चौहान , मंजू रावत, बसंती बुटोला, सुमन लिंगवाल, प्रियका नेगी, सुनीता भंडारी, देवेंद्र बिस्ट, नरेश नेगी, आंनद सिंह रावत, भगवान सिंह व दिनेश उमरियाल आदि मौजूद थे । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!