उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष की बड़ी घोषणा,उत्तराखंड की संस्कृति के उत्थान के लिए विधानसभा बनाएंगी समिति

देहरादून । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा उत्तराखंड की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने एवं लोक कलाकारों को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित करने का काम किया जाता रहा है। जिसको देखते हुए आज उत्तराखंड के लोक कलाकारों, फिल्मकारों, साहित्यकारों ने उफतारा के माध्यम से विधानसभा अध्यक्ष को सम्मानित किया। इस अवसर पर अग्रवाल ने अपने विवेकाधीन कोष से 20 सांस्कृतिक कलाकारों को 5-5 हजार रुपये देने की भी घोषणा की।

विधानसभा परिसर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

विधानसभा परिसर, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन रेडियो एसोसिएशन(उफतारा) के पूर्व अध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री की पहल पर सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को प्रतीक चिन्ह भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्तर के लोक गायक, फिल्मकार, सांस्कृतिक कलाकार, संगीतकार, वाद्य यंत्रों के विशेषज्ञ मौजूद थे। विगत वर्ष देहरादून में आयोजित पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के दौरान विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति की झलक को देश के कोने -कोने से आए मेहमानों के समक्ष दिखाने के उद्देश्य से कई सांस्कृतिक कलाकारों द्वारा मंच के माध्यम से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए थे।इस समारोह के दौरान विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सांस्कृतिक कलाकारों को प्रोत्साहन देने का काम किया गया था।साथ ही विगत दिनों विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विधानसभा परिसर की बाहरी दीवार पर नंदा देवी राजजात यात्रा को भित्ति चित्र के रूप में प्रदर्शित करने का भी काम किया गया है।इन्हीं सभी बातों को लेकर राष्ट्रीय स्तर के लोक कलाकारों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का आज सम्मान किया गया। इस दौरान अग्रवाल ने उपस्थित सभी कलाकारों का भी फूल मालाओं से सम्मान किया।

गढ़वाली – कुमाउँनी,जौनसारी को मिलेगा बढ़ावा

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं बल्कि उन सभी कलाकारों का सम्मान है जो उत्तराखंड की संस्कृति, परंपरा, रीति-रिवाज को संजोने एवं आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोक संस्कृति की पहचान बनाए रखना लोगों का नैतिक कर्तव्य है। अपनी संस्कृति को बचाने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पारंपरिक रूप से लोक कला और उसकी विरासत को आगे बढ़ाने में सभी लोक कलाकारों की विशेष भूमिका है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने बड़ी घोषणा करते हुए,गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी की उत्थान के लिए विधानसभा की समिति गठन करने की बात कही है जो कि गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी बोली को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी।

कलाकारों की समस्याओं को लेकर सीएम से करेंगे मुलाकात

कलाकारों द्वारा अवगत किया गया कि वर्तमान स्थिति में उन सभी के द्वारा परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। इस बात का संज्ञान लेते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने सभी कलाकारों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह जल्द ही कलाकारों के आर्थिक स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा करेंगे साथ ही सरकार को पत्र लिखकर कलाकारों को आर्थिक रूप से सहायता दिये जाने के संबंध में वार्ता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!