राजकीय शिक्षक संघ की बैठक में बड़ा फैसला,भर्ती प्रक्रिया नहीं हुई निरस्त तो 5 जून के बाद होगा बड़ा आंदोलन

देहरादून।  आज राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की राजीव नवोदय देहरादून में 13 जनपदों एवम् दोनों मंडल कार्यकारिणी की प्रांतीय कार्यकारिणी ने बैठक की जिसमें ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रधानाचार्य पदों पर जो विभागीय भर्ती की विज्ञप्ति जारी की गई उसको निरस्त किया जाये और 100 प्रतिशत पदोन्नति की बात एक स्वर में की गयी और साथ ही महानिदेशक विद्धालयी शिक्षा तथा माननीय मंत्री शिक्षा ने संगठन को शिक्षकों के माँगों के ठोस निस्तारण हेतु अश्वासन दिया गया उस पर संगठन ने खेद व्यक्त किया और सामूहिक निर्णय लिया कि अगर सरकार,शासन,विभाग पदोन्नति प्रधानाचार्य भर्ती को स्थगित नहीं करती जब तक संगठन से विचार विमर्श नहीं किया जाता एवम् संगठन की मनसा को नहीं जाना जाता है तथा संगठन के समझौतों पर 5 जून तक शासनादेश निर्गत नहीं किये जाते हैं तो राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड प्रदेश स्तर पर विशाल आंदोलन के लिए बाध्य ही नहीं होगा बल्कि एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही सरकार , शासन,विभाग की जवाबदेही होगी ॥बैठक में राम सिंह चौहान प्रांतीय अध्यक्ष,रमेश पैन्युली प्रांतीय महामंत्री राजकुमार चौधरी उपाध्यक्ष जगदीश बिष्ट संयुक्त मंत्री लक्ष्मण कोषाध्यक्ष कुमाऊँ मण्डल अध्यक्ष गोकुल मार्तोलिया मंत्री रवि शंकर गुसाँई महेंद्र पटवाल कृष्णा बिष्ट गढ़वाल मंडल अध्यक्ष श्याम सिंह सरियाल मंत्री हेमंत पैन्युली गोविंद भंडारी भारतेंदु जोशी अतोल महर बलवंत असवाल राज मोहन रावत जगदीश चौहान विवेक पांडेय नमिता पाठक बलराज गुसाँई बिजेन्द्र बिष्ट नरेश भट्ट संरक्षक दिनेश नौटियाल आलोक रौथाण नीरज चौहान राजकुमुद पाठक दिलवर रावत कुलदीप कंडारी अर्जुन पंवार हरेन्द्र सैनी रविन्द्र रोड़ डबल रावत चंडी नौटियाल मनोज प्रकाश चौहान विजेन्द्र तोमर संजय रावत राकेश शर्मा दीपक गौड़ गिरीश जोशी गिरीश कांडपाल त्रिलोक ब्रजवासी राजकुमार अरूण रमोला प्रणय बहुगुणा आदि सम्मिलित थे ।  बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट जी भी संगठन से बात चीत करने के लिए उपस्थित हुए और बिभिन्न माँगो पर बातचीत भी की ॥महानिदेशक एवं माननीय मंत्री शिक्षा जी से भी मुलाक़ात का प्रयास किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!