बड़ी खबर : CDS बिपिन रावत और मां मधुलिका की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंची दोनों बेटियां, गंगा में विसर्जित
तमिलनाडु में विमान क्रैश हादसे में देश ने पहले सीडीएस समेत कई बहादुर अधिकारियों और सिपाहियों को खो दिया। वहीं बीते दिन दिल्ली कैंट में बिपिन रावत और उनकी पत्नी का एक ही चिता में अंतिम संस्कार किया गया। बेटियों ने मां पिता को मुखाग्नि दी। वहीं बता दें कि दोनों की अस्थियां हरिद्वार गंगा में बहाई जाएगी जिसके लिए दोनों बेटियां सीडीएस जनरल बिपिन रावत और मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार पहुंच गई हैं.
शनिवार को सुबह करीब 9 बजे जनरल रावत और उनकी दिवंगत पत्नी मधूलिका का अस्थि कलश हरिद्वार लाया गया। दोनों बेटियों कृतिका और तारीनी हरिद्वार वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन करेंगी। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी शरीक हो सकते हैं. इस कार्यक्रम के लिए घाट पर सुरक्षा एवं विधि विधान संबंधी इंतज़ामों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. ये भी बताया जा रहा है कि जनरल रावत के अस्थि विसर्जन अन्य कई गणमान्य भी उपस्थित हो सकते हैं. इधर, जनरल रावत को विशेष श्रद्धांजलियों का सिलसिला जारी रहा. हरिद्वार में मेयर ने एक घोषणा की, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने एक मांग की तो हल्द्वानी में भी विशेष कार्यक्रम हुआ.