शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,खाली पदों पर होने वाली नियुक्तियों पर ब्रेक के आदेश,नए सिरे से होगी भर्ती
देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर आ रही है कि जी हां शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने आशासकीय स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए कहा है, कि जो आशासीकय स्कूल अपने स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया अपनाने की तैयारी में थे, वह फिलहाल रिक्तियों को भरने की प्रक्रिया को रोक दे। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर के द्धारा जारी आदेश में कहा गया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ स्कूल रिक्त पदों को भरने,आवेदन – पत्रों के आमत्रंण,साक्षात्कार की कार्यवाही की जा रही है। लेकिन उत्तराखंड में कोराना वायरस के चलते सरकार के द्धारा लाॅक डाउन के निर्देश दिए गए है,ताकि इस महामरी से बचा जाएं । ऐसे में उनहे यह कहने को निर्देश हुआ है कि फिलहाल आशाकीय स्कूलों में जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है उसे रोका जाएं। साथ ही जब राज्य सरकार के द्धारा फिर से स्कूल खुलने के निर्देश प्राप्त होंगे तो नए सिरे से विज्ञप्ति निकाली जाएंगी । खास बात ये है कि शिक्षा निदेशक ने सभी प्रधानाचार्याें से इस आदेश का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
मैनेजमेंट का खेल रोकने के लिए निर्देश
बताया जा रहा है कि कई अशासकीय स्कूल लाॅक डाउन का फायदा उठाकर अपने चहिते को इस दौरान अंदर खाने नियुक्ति दिलाने की फिराक में थे, और नियम कानून को दरकिनार कर लाॅक डाउन में नियुक्ति में खेल करना चाहते थे । जिसकी भनक शिक्षा मंत्री से लेकर शासन में बैठे अधिकारियों तक को लग गई । जिसके बाद ये आदेश जारी किया गया है। लेकिन शिक्षा विभाग पर सवाल ये उठता है, कि जब विभाग नियुक्ति में खेल को लेकर गंभीर है तो फिर लाॅक डाउन में कई आशाकीय स्कूलों ने नियम कानून को दरकिनार कर अपने चहितो को ट्रांसफर कराकर प्रधानाचार्य का प्रभार दे दिया गया तो इन मामलों का संज्ञान विभाग क्यों नहीं ले रहा है ।