उत्तराखंड से बड़ी खबर,मुख्यमंत्री की टीम में 7 लोगों को मिली अहम जिम्मेदारियां

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 6 लोगों को बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। मुख्यमंत्री धामी ने किशोर भट्ट की काबलियत को देखते हुए अपना जनसंपर्क अधिकारी के रूप में बड़ी जिम्मेदारी दी है। किशोर के अलावा पूर्णचन्द्र नैनवाल को मुख्य पीआरओ, रविंद्र सिंह को कॉर्डिनेटर (सामाजिक न्याय ), दलबीर सिंह को कॉर्डिनेटर, राजू सिंह को मीडिया कोओर्डिनेटर, आनंद मोहन रतूड़ी को मुख्यमंत्री ने कॉर्डिनेटर (स्वास्थय) बनाया है।

पीयूष अग्रवाल बने सलाहकार

मुख्यमंत्री के सलाहकार के अस्थाई निःसवर्गीय (कोटर्मिनस) पद पर  पीयूष अग्रवाल को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दिनांक 28.02.2022 अथवा मुख्यमंत्री की स्वेच्छा अथवा  मुख्यमंत्री के कार्यकाल, जो भी पहले हो, तक के लिए, बशर्ते कि यह पद उक्त अवधि से पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त न कर दिये जाय पर नियुक्त किये जाने की राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!