उत्तराखंड कैबिनेट बैठक से बड़ी खबर,शिक्षकों को दी गयी बड़ी सौगात,बजट को भी कैबिनेट ने दी मंजूरी
देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म
बैठक में लिए गए कई फैसले
ऊर्जा विभाग के लेखा विवरण सदन के पटल पर रखने को मंजूरी
रेरा के दो प्रस्तावों के संसोधन को मंजूरी
वित्त विभाग के तहत उघोग लगाने पर 50 प्रतिशत रजिस्ट्री में सब्सिडी मिलेगी,लेकिन पहले पूरा पैंसे जाम करना होगा
जमरानी और सांग बांध को उत्तराखंड कैबिनेट ने भी दी मंजूरी
जमरानी बांध केवल सिंचाई और पेयजल उपयोग आएगा बिजली उत्पादन नही होगा
गैंगस्टर एक्ट में बदलाव, बाल श्रम,बंधुवा मजदूरी,जाली नोट और मानव व्यपार गैंगस्टर एक्ट के तहत आएंगे
13 जनपदों में मोबाईल लैब वैन चलाई जाएगी
कला वर्ग के लिए बीएड की अनिवार्यता की गई
संगीत शिंक्षक में संगीत प्रभाकर की डिग्री 5 साल की बजाय 6 साल की गई
एलटी संवर्ग के शिक्षकों को मिलेगा अंतरमंडलीय तबादला का मिलेगा लाभ
शिक्षा विभाग में यात्रा अवकाश बहाल करने को कैबिनेट ने वित्त और कार्मिक को भेजा जाएगा प्रस्ताव
ग्रामय विकास अधिकारी की ट्रेनिंग 6 की 2 माह की गई,2 माह का मोलेगा वेट
बद्रीनाथ और केदारनाथ में अस्पताल बनकर तैयार
बजट सत्र के दौरान पेश होने वाले बजट को सरकार ने दी मंजूरी