उत्तराखंड से बड़ी खबर,मुख्य सचिव ने दीपावली पर्व पर पटाखे जलाने की गाइड लाइन की जारी,शहर में आतिशबाजी पड़ेगी भारी
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जी हां उत्तराखंड शासन ने दीपावली के पर्व पर शहद नगरीय क्षेत्रों में पटाखे जलाने के लिए गाइडलाइन जारी करने के साथ ही पटाखा जलाने की समाधि भी तय कर दी है जी हां देहरादून हरिद्वार ऋषिकेश हल्द्वानी रुद्रपुर एवं काशीपुर के नगरिया सीमा क्षेत्रों में केवल ग्रीन क्रैकर्स का ही विक्रय पटाखों के किए जाने के निर्देश मुख्य सचिव ओमप्रकाश के द्वारा किए गए वहीं दीपावली के पर्व पर के साथ गुरू पर्व पर रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक यानी दो घण्टे पटाखे जलाने का समय निर्धारित किया गया है। जबकि छठ पूजा पर भी प्रातः 6:00 बजे से लेकर प्रातः 8:00 बजे तक दो घण्टे ही पटाखे जलाने का समय निर्धारित किया गया है। मुख्य सचिव की ओर से इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए है।