उत्तराखंड से बड़ी खबर,14 फरवरी को मतदान की तिथि परिवर्तन करने की मांग,भाजपा विधायक ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र

देहरादून। गुरु रविदास जयंती के चलते पंजाब में जहां मतदान की तिथि को केंद्रीय निर्वाचन आयोग के द्वारा आगे बढ़ा दिया गया है, वहीं अब उत्तराखंड से भी 14 फरवरी को मतदान की तिथि में परिवर्तन करने की मांग उठी। झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मांग की है कि उत्तराखंड में भी चुनाव की तिथि को बदला जाए। भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ने पंजाब की तरह उत्तराखंड में भी मतदान की तिथि बदलने की मांग की है। देशराज कर्णावल का कहना है कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में भी आगामी 14 फरवरी को मतदान होना प्रस्तावित है, यदि रविदास जयंती के 2 दिन पूर्व मतदान कराया जाता है, तो लाखों मतदाता चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे,यह भी महत्वपूर्ण है कि अनुसूचित जाति चमार जाति का मतदान प्रतिशत सर्वाधिक रहते हैं, हमारे देश और प्रदेश में लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक है कि अधिक से अधिक लोग मतदान में प्रतिभाग करें । इस विषय परिस्थिति में यह अति आवश्यक है कि पंजाब की भांति उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित सभी प्रदेशों में रविदास जयंती के 2 दिन पूर्व प्रस्तावित चुनाव तिथि को आगे बढ़ाया जाए और भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि हमारे देश में त्योहारों का विशेष महत्व और त्यौहारों और पर्वों के समीप चुनाव की तिथि घोषित न की जाए। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप उपरोक्त बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल उत्तराखंड उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में मतदान की तिथि को परिवर्तित करने के आदेश पारित करने की कृपा करेंगे। जिससे अनुसूचित जाति समाज के लोग आपके आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!