उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों के नाम का ऐलान,शिक्षकों को बधाई मिलनी हुई शुरू

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग की बड़ी खबर, साल 2022 के लिए शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों के नाम का ऐलान हो गया है, जिसको लेकर राज्यपाल की स्वीकृति भी प्रदान हो गई है। 17 शिक्षकों का चयन शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए किया गया।

प्राथमिक शिक्षा की बात करें तो पौड़ी जनपद से आशा बुडकोटी को शैलेश मटियानी पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है, तो वही उत्तरकाशी जिले से संजय कुमार देहरादून जिले से ऊषा गौड़, हरिद्वार जिले से संजय कुमार, टिहरी जिले से उत्तम सिंह राणा, चंपावत जिले से रवीश चंद्र पंचोली, बागेश्वर जिले से सुरेश चंद सती, पिथौरागढ़ जिले से गंगा आर्य, अल्मोड़ा जिले से यशोदा कांडपाल और नैनीताल जिले से आशा बिष्ट को शैलेश मटियानी पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया है।

माध्यमिक स्कूलों की बात करें तो उत्तरकाशी जिले से लोकेंद्र सिंह,देहरादून जिले से संजय कुमार,पिथौरागढ़ से दमयंती, बागेश्वर जिले से त्रिभुवन चंद्र,अल्मोड़ा जिले से प्रभाकर जोशी और उधम सिंह नगर जिले से निर्मल कुमार शैलेश मटियानी पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया। वहीं शैलेंद्र सिंह धपोला को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बागेश्वर को भी शैलेश मटियानी पुरस्कार 2022 के लिए चुना गया।

बधाई मिलने का सिलसिला शुरू

शैलेश मटियानी पुरस्कार पाने वाले शिक्षकों का नाम का ऐलान होने के साथ ही शिक्षकों को बधाई मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है, सोशल मीडिया के माध्यम के साथ-साथ जिन शिक्षकों को शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए चुना गया है,उनको शिक्षक लगातार बधाई संदेश प्रेषित भी कर रहे हैं,हालांकि पुरस्कार की तिथि अभी शिक्षा विभाग के द्वारा तय की जाएगी,कि कब शिक्षकों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे । लेकिन शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चयनित होने के साथ ही बधाई मिलना शुरू हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!