उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा सचिव ने जारी की तिथि,करलें आवेदन
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षार्थियों के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी गई है। जी हां उत्तराखंड बोर्ड की 2021 बोर्ड परीक्षा को लेकर आवेदन करने को लेकर शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के द्वारा तिथियों का ऐलान कर दिया गया है । 10 नवंबर तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के संस्थागत छात्रों के आवेदन करने की अंतिम तिथि घोषित की गई है ।जबकि व्यक्तिगत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 10 नवंबर तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित की गई है। जबकि विलंब शुल्क के साथ 19 नवंबर तक व्यक्तिगत परीक्षा में शामिल होने वाले हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र आवेदन कर सकेंगे। स्कूलों के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बोर्ड परीक्षार्थियों के आवेदन जमा करने की की तिथि 25 नवंबर को निर्धारित की गई है। वही खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर को निर्धारित की गई है। जबकि मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा परिषदीय कार्यालय में आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 4 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। कोविड-19 की वजह से इस वर्ष स्कूलों के बंद होने की वजह से बोर्ड परीक्षार्थियों के फॉर्म भरने की तिथि इस बार काफी लेट शुरू होगी। हालांकि 2 नवंबर से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए स्कूल भी खोले जा रहे हैं । जिसके साथ ही छात्र स्कूल खुलने पर बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकेंगे।