खाद्य मंत्री और खाद्य आयुक्त के बीच घमासान,तबादलों पर बढ़ा घमासान,सीएम से भी शिकायत,आयुक्त को मसूरी भेजने की सलाह

देहरादून। खाद्य मंत्री रेखा आर्य और खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे की बीच बढ़ा विवाद

जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादलों को लेकर मंत्री और आयुक्त में घमासान

 

आयुक्त के द्वारा किए गए तबादलों को मंत्री ने बताया गलत

आयुक्त सचिन कुर्वे ने तबादलों को बताया तबादले एक्ट के अनुरूप

खाद्य आयुक्त के बयान पर बिफरी मंत्री रेखा आर्य

खाद्य आयुक्त के द्वारा किए गए तबादलों को बताया आश्चर्यचकित

विभाग में यदि अगर फोर्थ क्लास का भी ट्रांसफर हो तो विभाग के मुखिया को विश्वास में लिया जाना चाहिए

विभाग में अफरा-तफरी का माहौल – रेखा आर्य

तबादला एक्ट के तहत हो रहे तबादलों में अन्य विभागों में भी विभागीय मंत्रियों की ली जा रही है सलाह

विभाग चलाने के लिए मंत्री का एकाधिकार होता है

मंत्री को दायरे में बांटना गलत

जनता के काम किस तरीके से किए जाने चाहिए

इसको लेकर खाद्य आयुक्त सचिन कुर्वे को मसूरी एलबीएस एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाना चाहिए

रेखा आर्य ने सचिन कुर्वे की शिकायत सीएम धामी से भी किए जाने की कही बात

कोई अधिकारी यदि खुद को सरकार और मुख्य सचिव से ऊपर समझता है तो उस पर कार्यवाही होनी चाहिए

सीएम को ऐसे अधिकारियों का संज्ञान लेते हुए उन पर एक्शन लेना चाहिए

सीएम से है उम्मीद करेंगे उचित कारवाई – रेखा आर्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!