उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,शिक्षा मंत्री के निर्देश पर सचिव को बदलना पड़ा आदेश,कहीं खुशी कहीं गम
देहरादून । राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) से डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन) करने वाले अब उत्तराखंड में बेसिक शिक्षकों की भर्ती में शामिल नहीं हो सकेंगे। शासन ने मंगलवार को इन अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में शामिल किए जाने संबंधी शासनादेश को निरस्त कर दिया। जीओ के निरस्त होने से समझा जा रहा है कि मार्च से बेसिक शिक्षकों के 26 सौ से अधिक पदों पर भर्ती का रास्ता भी साफ हो जाएगा। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के स्पष्ट रुख के बाद शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को आदेश जारी करना पड़ा है क्योंकि पहले शिक्षा सचिव के द्वारा ही भर्ती में एनआईओएस से डीएलएड करने वाले टीईटी पास अभ्यर्थियों को भर्ती में शामिल किए जाने का आदेश जारी किया गया था लेकिन शिक्षा मंत्री के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि एनआईओएस से डीएलएड करने वालों को भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। शिक्षा सचिव के इस आदेश के बाद जहां बीएड टीईटी पास और 2 वर्षीय डीएलएड 5 अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है तो वह एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों में मायूसी देखने को मिल रही है।