मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग में कल से चलेगा विशेष अभियान,शिक्षा निदेशक ने जारी किया आदेश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शिक्षा विभाग में कल से विशेष अभियान शुरू होने जा रहा है, जो 1 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जो अभियान सरकारी स्कूलों में चलाया जाएगा वह प्रवेश को लेकर चलाया जाएगा। 1 सितंबर से 14 सितंबर तक जहां प्रदेश में प्रवेश पकवाड़ा सरकारी स्कूलों में चलेगा वहीं 15 सितंबर को स्वागत उत्सव मनाए जाने की घोषणा मुख्यमंत्री के द्वारा की गई थी जिसको लेकर शिक्षा निदेशक के द्वारा आदेश जारी कर दिए है। कई बिंदुओं को लेकर शिक्षा निदेशक ने अधिकारियों को निर्देश दिए है। जो इस प्रकार है।

1.सेवित क्षेत्र के विद्यालयों के द्वारा निकटवर्ती बस्तियों में घर-घर सर्वेक्षण द्वारा प्रवेश लेने वाले बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें विद्यालयों में प्रवेश हेतु प्रोत्साहित किया जाय। सत्र 2020-21 में कोविड-19 संक्रमण के कारण घर-घर सर्वेक्षण कार्य प्रभावित होने से बच्चों का चिन्हांकन एवं पंजीकरण का
कार्य माह अप्रैल में पूर्ण रुप से सम्पन्न नहीं हो पाया है। इसलिए माह सितम्बर में एक बार पुनः उन बच्चों को विद्यालय में प्रवेश दिलाने हेतु प्रवेश पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसलिए ऐसे समस्त बच्चों को जो विद्यालय से बाहर हैं, उन सभी बच्चों का चिन्हांकन व पंजीकरण कर प्रवेश दिलवाया जाय।कोविड-19 संक्रमण के कारण जहां एक ओर प्रदेश से कई नागरिक अन्य प्रदेशों में पलायन कर गये हैं वहीं अन्य प्रदेशों से उत्तराखण्ड में कई प्रवासी लौटे हैं। इन प्रवासी नागरिकों के बच्चों का शासकीय विद्यालयों में नामांकन हेतु प्रेरित करना हम सभी का कर्तव्य है।

2. राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो अटल उत्कृष्ट विद्यालय तथा उनके समीपवर्ती पांच-पांच प्राथमिक विद्यालयों को फीडर स्कूल के रुप में विकसित किया गया है। इन विद्यालयों में सी0बी0एस0ई0 बोर्ड से सम्बद्ध कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च स्तरीय शिक्षा निशुल्क दिये
जाने का प्रयास किया जा रहा है। इन विद्यालयों में अधिक से अधिक संख्या में सेवित क्षेत्र से बच्चों का नामांकन किये जाने के लिये प्रवेश पखवाड़े में विशेष प्रयास किये जायें।

3. शासकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का उनकी उच्चीकृत कक्षा में शत प्रतिशत नामांकन कर लिया जाय।

4. घर लौटे प्रवासी बन्धुओं के बच्चों का निकटतम विद्यालयों में शत-प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित किया
जाय।
5. सभी शासकीय तथा अशासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल व इंटर कॉलेज अपने सेवित क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों से सम्पर्क कर कक्षा 5 से प्रोन्नत होने वाले बच्चों का नामांकन अपने विद्यालय में करवाना सुनिश्चित करें।

6. सेवित क्षेत्र में सर्वेक्षण के दौरान शासकीय विद्यालयों/राजकीय अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में बच्चों को
दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी अभिभावकों को सूचित किया जाय।

7. नामांकन हेतु विद्यालय प्रबन्धन समिति अथवा विद्यालय प्रबन्ध विकास समिति के सदस्यों/अभिभावकों की भी बैठक आयोजित कर बच्चों के प्रवेश हेतु सहयोग लिया जाय। बच्चों की अभिभावकों के साथ खेल गतिविधियां भी आयोजित की जाय।

8. शहरी क्षेत्र की झुग्गी झोपड़ी तथा मलिन बस्तियों में निवास करने वाले बच्चों के शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने हेतु घर-घर सम्पर्क अभियान चलाकर इनका नामांकन आस-पास के विद्यालयों में
करवा लिया जाय।
9 प्राथमिक विद्यालय नहीं खुले हैं इसलिए शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्र-छात्राओं का माह सितम्बर के प्रथम सप्ताह में ऑनलाइन नामांकन पूर्ण कर लें। यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि विद्यालय के सेवित क्षेत्र में कोई भी बच्चा नामांकन से वंचित न रहे।

10. नामांकन हेतु विकासखण्ड स्तर पर प्रारम्भिक कक्षाओं के लिए उप शिक्षा अधिकारी तथा माध्यमिक
कक्षाओं के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे तथा स्वागतोत्सव के दिन अपने विकासखण्ड के किसी 01 विद्यालय में अनिवार्यतः उपस्थित होंगे। अपने विकासखण्ड में हुए नामांकन की सूचना संकलित कर सम्बन्धित मुख्य शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध करायेंगे।

11. सभी मुख्य शिक्षा अधिकारी जिला स्तर पर नोडल अधिकारी होंगे व उपरोक्त सूचनाओं को संकलित
कर सम्बन्धित मण्डलीय अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा को अपराह्न 02 बजे तक उपलब्ध करायेंगे व मण्डल उक्त संकलित सूचना ई मेल (uksecedu@gmail.com) के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अपराह 04 बजे तक उपलब्ध करायेंगे।

इस हेतु सभी विद्यालय दिनांक 01 सितम्बर 2021 से 14 सितम्बर 2021 तक प्रवेश पखवाड़ा एवं 15 सितम्बर 2021 को स्वागतोत्सव मनाएंगे। इस कार्यक्रम के अनुश्रवण हेतु राज्य स्तर से भी प्रत्येक विकासखण्ड के लिये नोडल अधिकारी नामित किये जा रहे हैं। जनपद व विकास खण्ड स्तरीय नोडल
अधिकारी दिनांक 01 से 14 सितम्बर की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन करेंगे। मण्डलीय अधिकारी साप्ताहिक रूप से प्रवेश की समीक्षा करेंगे। दिनांक 15 सितम्बर को प्रत्येक अधिकारी किसी न किसी विद्यालय में यथासम्भव अटल उत्कृष्ट विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। अतः समस्त अधिकारी उक्तानुसार विद्यालयों को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!