उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,12 वीं परीक्षा स्थगित रद्द करने का आदेश जारी,लेकिन परीक्षा देने का भी मिलेगा मौका

देहरादून। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड बोर्ड की 12की परीक्षा को रद्द किया गया था,उसका आदेश शिक्षा सचिव के द्वारा जारी किया गया गया है,आदेश के तहत शासनादेश संख्या 226 xxiv-B-5/2020-3(1)2020 दिनांक 25 अप्रैल, 2021 द्वारा दिनांक 04 मई, 2021 से 22 मई, 2021 के मध्य प्रस्तावित कक्षा 12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा स्थगित करते हुये, दिनांक 01 जून, 2021 को परिस्थितियों का पुनः मूल्यांकन/आंकलन करते हुये नवीन तिथियों की घोषणा पृथक से किये जाने के निर्देश जारी किये गये थे। इस सम्बन्ध में कोरोना संकमण की वर्तमान परिस्थिति के दृष्टिगत सम्यक विचारोपरान्त कक्षा-12 की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इस सम्बन्ध में मुझे यह भी कहने का निदेश हुआ है कि कक्षा-12 की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित करने के लिये उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा वस्तुनिष्ठ मानदण्ड (Objective Criterion) पृथक से निर्धारित/तैयार किये जायेगें। यदि कोई अभ्यर्थी उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा द्वारा तैयार मानदण्डों द्वारा प्रदत्त अंको (MARKS) से संतुष्ट नहीं होता है तो परिस्थितियाँ सामान्य होने पर यदि कोई परीक्षा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर बोर्ड नैनीताल द्वारा आयोजित की जाती है, तो उस परीक्षा में आवेदन/सम्मिलित होने का अवसर सम्बन्धित अभ्यर्थी को तत्समय प्रदान किया जाये। कुल मिलाकर देखा जाए तो 12वीं परीक्षा रद्द होने के साथ ही शिक्षा सचिव ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि जो परीक्षार्थी मूल्यांकन के तहत दिए गए नंबरों से संतुष्ट नहीं होते हैं उन्हें वस्तुनिष्ठ परीक्षा में बैठने का मौका दिया जाएगा और उनके लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!