उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,15 अगस्त के दिन अनुपस्थिति रहने है लेट से स्कूल पहुंचने वाले शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी,3 दिन के भीतर देना होगा स्पष्टीकरण

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है 15 अगस्त के दिन जिन स्कूलों में शिक्षकों के समय पर न पहुंचने की शिकायत देहरादून के जौनसार बावर क्षेत्र में की गई थी, उन शिक्षकों को शिक्षा विभाग के द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि पूरा देश जहां 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा था,वही जौनसार बाबर क्षेत्र में कई शिक्षक ध्वजारोहण के समय स्कूलों में नहीं पहुंच पाए थे,इसकी वजह सहिया कालसी मोटर मार्ग अवरुद्ध होना बताया गया। जिस वजह से कई शिक्षक ध्वजारोहण के समय स्कूल में नहीं पहुंच पाए इसी को लेकर अब शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं जिनका जवाब 3 दिन में स्कूलों की तरफ से दिया जाएगा। जिन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है,उनमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक गबेला के प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलेथा की प्रधानाध्यापिका, राजकीय उच्चतर माध्यमिक मलेथा के प्रधानाध्यापक,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेवना प्रधानाध्यापिका राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और राजकीय प्राथमिक विद्यालय हाजा की प्रधानाध्यापिका को नोटिस जारी कर कुछ बिंदुओं पर जवाब मांगे गए। जिन बिंदुओं को लेकर जवाब मांगे गए हैं वह इस प्रकार है।


दिनांक 15 अगस्त 2022 को विद्यालय में ध्वजारोहण निर्धारित समय पर करवाया गया अथवा नहीं। विद्यालय में ध्वजारोहण का समय क्या था।

 विद्यालय में विलम्ब से उपस्थित होने वाले शिक्षकों के नाम।

ध्वजारोहण के अवसर पर विद्यालय में उपस्थित शिक्षकों के नाम।

ध्वजारोहण के अवसर पर अनुपस्थित शिक्षकों के नाम
सम्बन्धित शिक्षकों के अनुपस्थिति का कारण ।

विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों, उपस्थित शिक्षकों एवं ध्वजारोहण के फोटोग्राफ्स उपलब्ध करायें।

यदि उक्त बिन्दुओं पर आपका संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त नहीं होता है तो किसी भी विभागीय कार्यवाही हेतु सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!