उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर,क्या ट्रांसफर एक्ट से हटके होंगे शिक्षकों के ट्रांसफर,तबादला नियमावली बनाने के लिए समिति का गठन

देहरादून। उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर है शिक्षकों की ट्रांसफर को लेकर अब शिक्षा विभाग ने नई नीति बनाने पर काम करना शुरू कर दिया है जिसके तहत समिति का गठन कर दिया गया है, जिसमें कई अधिकारियों के साथ शिक्षकों को भी समिति में रखा गया है जो शिक्षकों के तबादलों को लेकर हस्तांतरण नीति का ड्राफ्ट तैयार कर 1 सप्ताह के भीतर विभाग को उपलब्ध कराएंगे। डीसी गॉड प्रभारी अपर निदेशक सीमेंट की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है,जिसमें सदस्य के तौर पर उप निदेशक प्राथमिक शिक्षा निदेशालय मेहरबान सिंह बिष्ट, उपनिदेशक महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा अशोक गुसाईं, जगमोहन सोनी उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, शैलेंद्र अमोली उपनिदेशक एससीईआरटी, समग्र शिक्षा अभियान से पल्लवी विशेषज्ञ के तौर पर हैंतो डायट देहरादून में प्रवक्ता के पद पर राम सिंह चौहान और राजकीय इंटर कॉलेज कंडारी उत्तरकाशी के प्रवक्ता विनोद मल्ल के साथ समस्त प्रोफेशनल और जूनियर प्रोफेशनल सीमेंट देहरादून में काम कर रहे सदस्य होंगे। लेकिन सवाल इस बात का है कि आखिरकार हरियाणा राज्य में शिक्षकों के हस्तांतरण की जो प्रक्रिया है उसका अध्ययन करने के साथ ही उत्तराखंड की पूर्व शिक्षक हस्तांतरण नीति वर्तमान में प्रचलित हस्तांतरण अधिनियम और अन्य दस्तावेजों को ध्यान में रखते हुए नई हस्तांतरण नीति का ड्राफ्ट तैयार करना है जो किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा क्योंकि 1 सप्ताह का समय समिति में कई शामिल सदस्य कम बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ साफ समझा जा सकता है कि अब जहां एक तरफ शिक्षा विभाग में नहीं तबादला नीति पर काम शुरू हो चुका है तो क्या शिक्षकों को तबादला एक्ट से बाहर रखा जाएगा यह भी सवाल शुरू हो गया है। आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत पहले ही यह बात कह चुके हैं कि हरियाणा की तर्ज पर उत्तराखंड में शिक्षकों के पारदर्शी ट्रांसफर हो इसको लेकर अध्ययन भी किया जा रहा है और अब हरियाणा की तर्ज पर ट्रांसफर नीति बने इसको लेकर समिति का गठन भी किया जा चुका है जिससे समझा जा सकता है कि आखिरकार शिक्षा मंत्री धन सह रावत ने शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए नियमावली की आवश्यकता को महसूस किया शायद उसी के तहत अब नहीं तबादला नियमावली पर शिक्षा विभाग में जल काम शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!