उत्तराखंड से बड़ी खबर,भ्रष्ट अफसर पर लगे आरोपों की जांच को लेकर एसआईटी का गठन,सीएम धामी के निर्देश पर सस्पेंड़ चल रहा है अधिकारी

देहरादून। उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर है, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उद्यान विभाग के निदेशक पद से सस्पेंड हरविंदर सिंह बवेजा के खिलाफ एसआईटी जांच का फैसला लिया गया है, जिसको लेकर एसआईटी का भी गठन किया गया है,कमेटी में पुलिस महा निरीक्षक एसआईटी उत्तराखंड को अध्यक्ष बनाया गया है, तो वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा को सदस्य बनाया गया है,जबकि पुलिस अधीक्षक सीआईडी हल्द्वानी को भी सदस्य की जिम्मेदारी कमेटी में दी गई है,तो कृषि विभाग द्वारा नामित अधिकारी भी एसआईटी जांच में सदस्य होंगे,साथ ही कमेटी के अध्यक्ष द्वारा दो अन्य नामित लोगों को सदस्य कमेटी में बनाया जा सकता है,शासन के द्वारा हर महीने जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने की भी बात कही गई है।

 

 


आपको बता दें कि हाईकोर्ट में बवेजा के खिलाफ भी एक जनहित याचिका भी सुनवाई लगभग पूरी हो चुकी है, जिस पर हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है, इसी महीने बवेजा के खिलाफ हाई कोर्ट में चल रही सुनवाई पर फैसला आने की उम्मीद है, ऐसे में हाई कोर्ट के फैसला आने से पहले सरकार ने एसआईटी जांच के निर्देश बवेजा के खिलाफ दिए है। बवेजा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप उद्यान निदेशक रहते हुए लगे हैं, ऐसे में हाईकोर्ट ने सीबीआई से भी पूछा था कि क्या मामले की सीबीआई जांच कर सकती है, ऐसे में देखना यह होगा कि आखिरकार अब हाई कोर्ट सरकार के द्वारा एसआईटी जांच से संतुष्ट नजर आता है या फिर बवेजा के खिलाफ किसी तरह की जांच को लेकर भी फैसला आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!