उत्तराखंड से बड़ी खबर,एक सप्ताह स्कूलों में अवकाश घोषित,अवकाश घोषित होने की वजह है बेहद खास
हरिद्वार । उत्तराखंड में कावड़ यात्रा शुरू हो चली है,और बड़ी तादाद में शिवभक्त कावड़ यात्रा पर आ रहे हैं, वहीं इस बीच हरिद्वार जिले के जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने 20 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक कावड़ यात्रा को देखते हुए जनपद के सभी शासकीय,अशासकीय, सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के साथ संस्कृत विद्यालयों, मदरसों और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया। आदेश में जिला अधिकारी के द्वारा स्पष्ट उल्लेख किया गया है, कि जनपद में कावड़ यात्रा को देखते हुए सड़क मार्गों में अधिक भीड़ बढ़ने पर आवागमन के मार्ग बंद होने की संभावना बढ़ जाती है,कावड़ यात्रा के पीक अवधि में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं विद्यार्थियों की सुरक्षा दृष्टिगत जनहित में दिनांक 20 जुलाई से 26 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे।