Exclusive: भाजपा विधायक ने खोली क्वारंटाइन सेंट्रो पर अव्यवस्थाओं की पोल,जिला अधिकारी की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में

देहरादून । कोराना महामारी के बाद लाॅक डाउन की वजह से रोजगार न होने के चलते बड़ी तादाद में प्रवासी उत्तराखंड पहुंच रहे है। प्रवासियों के उत्तराखंड पहुंचने को लेकर सरकार दावा कर रही है, कि प्रवासिायों को क्वारंटाइन करने से लेकर खाने रहने की उचित व्यवस्था की गई। विपक्ष में बैठी कांग्रेस लगातार सरकार पर सवाल उठा रही है कि प्रवासियों के लिए सरकार के द्धारा की गई व्यवस्थाएं नाकाफी है। लेकिन सरकार विपक्ष के आरोपों को मानने के लिए तैयार नहीं है। लेकिन अब भााजपा विधयक के ट्वीट ने प्रासियों के लिए की गई व्यवस्था ने सरकार के साथ प्रशासन की भी पाले खोल दी है ।

चन्दन राम दास के ट्वीट ने खोली पोल

कोरोना वायरस महामारी से जंग लड़ने के लिए त्रिवेंद्र सरकार दावे कर रही है कि इस महामारी से लड़ने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी है। लेकिन अब सरकार और प्रशासन के द्धारा की गई तैयारियों में मिल रही लापरवाहियों की पोल भाजपा के विधायक ही खोल रहे है। जी हां बागेश्वर से भाजपा विधायक चंदन रामदास ने एक विडियों ट्वीट कर कहा है कि जिला प्रशासन प्रवासियों को खाने की व्यवस्था तो कर नहीं पा रहा है रोजगार की व्यवस्था क्या करेगा,व्यवस्था को सुधारने के लिए संज्ञान लेने की जरूरत है। खास बात ये है कि चंदन राम दास ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी इस ट्वीट में टैग किया है। 44 सेकेण्ड के इस विडियों में प्रवासियों ने क्वारंटाइन के दौरान प्रशासन की व्यवस्था की पोल खोली है। आप भी देख सकते है कि प्रवासी किस तरह विडियों में व्यवस्था की पोल खोलते हुए खुद को होम क्वारंटाइन किए जाने की मांग कर रहे है।

 

 

भाजपा को नहीं जानकारी

चंदनराम दास के द्धारा ट्वीट किए गए इस विडियों में सरकार की पोल खुलती हुई नजर आ रही है। इसलिए भाजपा संगठन विडियों का संज्ञान लेने की बात कर रह है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अजेंद्र अजय का कहना है कि अभी उनके संज्ञान में मामला नही है,वीडियो देखने के बाद पार्टी वीडियो का संज्ञान लेगी,सरकार बेहतर काम कर रही है,और विधायक ने जो वीडियो शेयर किया है उसका संज्ञान सरकार और संगठन लेगा। कही पर अगर कोई दिक्कत है उन्हें दूर भी किया जाएगा।

 

कांग्रेस को मिला बल, खोला मोर्चा

भाजपा के विधायक के द्वारा व्यवस्थाओं की पोल खोलने के विडियों ने जहां सरकार के लिए मुसिबत खड़ी करने का काम किया है वहीं कांग्रेस के उन आरोपों को इस विडियों से बल मिला है जो आरोप कांग्रेस लगातार प्रदेश सरकार पर लगातार लगा रही थी। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रहे मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि कांग्रेस पार्टी लगातर सरकार के द्वारा किसी तरह की बेहतर व्यवस्था न किये जाने को लेकर सरकार पर सवाल उठा रही थी,लेकिन सरकार के बात समझ नही आ रही थी अब भाजपा विधायक ने व्यवस्थाओं की हकीकत को बताया है तो सरकार के समझ मे कुछ बैठ जाये,लेकिन जो मुदा भाजपा विधायक ने उठाया है उसके लिए वह भाजपा विधायक चन्दन राम दास को साबसी देना चाहते है कि उन्होंने सरकार की व्यवस्थाओं की पोल खोली है।

जिला अधिकारी से नाराजगी पर ट्विट किया पोस्ट

कुल मिलाकर देखे तो एक ओर सरकार प्रवासियों के लिए क्वारंटाइन के दौरान व्यवस्थाएं दूरस्थ करने की बात कर रही है । वहीं दूसरी तरफ भाजपा विधायक के द्धारा इसकी पोल खोले जाने से सरकार के साथ प्रशासन के द्धारा कि जारी व्यवस्था की भी पोल खुल गई है। ऐसे में देखना ये होगा कि क्या भाजपा विधायक के द्धारा जो मामला उठाया गया है,उसका संज्ञान लेते हुए व्यवस्थाएं बेहतर होती है । या पार्टी भाजपा विधायक के उपर कार्रवाई करने की बात करती है, क्योंकि भाजपा में पार्टी लाईन में मामला न रखकर शोसल मीडिया में अपनी परेशानी को बताना भी पार्टी लाइन के विपरीत है माना जाता है। लेकिन चन्दन राम दास के करीबी लोग बताते है कि कोरोना कोरोना महामारी के दौर में जिला अधिकारी की कार्यप्रणाली से विधायक चंदन राम दास बेहद नाराज है,क्योंकि जिला अधिकारी आम जनता की इस समय समस्याएं सुन नहीं रही है,इसलिए विधायक ने जनता को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए अपनी भड़ास जिला अधिकारी पर निकालते हुए सरकार पर भी सवाल उठाना लाजमी समझा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!