उत्तराखंड से बड़ी खबर,स्कूल,कॉलेज महाविद्यालय समेत सभी शैक्षणिक संस्थान बंद करने के आदेश जारी,कई और बिंदुओं को लेकर भी गाइड लाइन जारी

देहरादून । उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर, जी हां शासन ने कोरोना के लेकर संशोधित गाइडलाइन की जारी कर दी है,राज्य सरकार के अग्रिम आदेशों तक राज्य के समस्त सरकारी शिक्षण संस्थान प्राथमिक जूनियर हाई स्कूल इंटरमीडिएट बोर्डिंग डिग्री कॉलेज पॉलिटेक्निक आईटीआई व कोचिंग इंस्टिट्यूट बंद रहेंगे तथा ऑनलाइन माध्यम से अध्ययन संपादित किया जाएगा। शहरी क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले जरूरी और आवश्यक सेवा प्रदाता व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी संस्थान प्रत्येक दिन दोपहर 2:00 बजे से बंद किए जाएंगे। संपूर्ण राज्य में प्रत्येक रविवार को पूर्णता कर्फ्यू रहेगा साथ ही  6 दिनों में सांय 7:00 से 5:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा इस दौरान व्यक्तियों को आवाजाही की पूर्णता प्रतिबंध रहेगा राज्य की सीमा में प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों को उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा जिसके 72 घंटे तक नेगेटिव रिपोर्ट के साथ उत्तराखंड में प्रवेश कर सकते हैं उत्तराखंड राज्य के निवासी जो अन्य राज्यों से राज्य में प्रवेश कर रहे हैं तो उन्हें उत्तराखंड स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा तथा ऐसे व्यक्ति वापसी पर स्वयं को होम करंट टाइम करेंगे साथ ही अपने स्वास्थ्य की निरंतर मॉनिटरिंग करेंगे जनपदों में व्यक्ति नाथ विभिन्न विभागों के अधिकारियों पुलिसकर्मियों को छोड़कर अवकाश सीधे निदेशालय से स्वीकृत नहीं किए जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!