उत्तराखंड से बड़ी खबर,स्कूल,कॉलेज के साथ सभी शैक्षणिक संस्थान होंगे बन्द,सीएम ने दिए निर्देश,अब आदेश का इंतजार

देहरादून। उत्तराखंड में तेजी से कोरोनावायरस के मामलों में इजाफा हो रहा, पिछले कई दिन से हर रोज 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में अब उत्तराखंड सरकार कोरोना वायरस की चेन तोड़ने के लिए एक्शन मोड में आ गई है मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कड़े फैसले लेना भी अब शुरू कर दिया। जिसके तहत दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वालों के लिए जहां कोविड-19 नेगिटिव रिपोर्ट के अनिवार्यता को बॉर्डर पर चेकिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए हैं, आपको बता दें कि अभी उत्तराखंड में शैक्षणिक संस्थानों की बात करें तो मैदानी जिलों में जहां पर कोरोना के मामले ज्यादा तेजी से बढ़े हैं वहां पर शैक्षणिक संस्थानों को बंद किया गया है ,डिग्री कॉलेज और महाविद्यालयों को मैदानी जनपदों में जहां बंद किया गया है,वहीं स्कूलों की बात करें तो चकराता और कालसी छोड़कर देहरादून जिले में सभी जगहों पर स्कूल बंद किए गए है, तो वही हरिद्वार जिले में सभी स्कूल बंद है तो नैनीताल में हल्द्वानी नगर निगम और नैनीताल नगर पालिका में स्कूल कक्षा 1 से 12 तक बंद है। वहीं प्रदेश के अन्य जनपदों यानी कि खासकर पहाड़ी जिलों की बात करें तो कक्षा 6 से लेकर 12 तक के स्कूल खुले हैं, ऐसे में जिस तरीके से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और मुख्यमंत्री ने जिस तरीके से निर्देश दिए हैं उससे साफ है कि उत्तराखंड में सभी शैक्षणिक संस्थान बंद होने के बाद कक्षा 6 से लेकर 12 तक जहां पर भी स्कूल खुले हैं वहां पर स्कूल बंद हो जाएंगे। जबकि कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक पिछले साल के बाद अभी तक सरकार ने स्कूल नहीं खुले हैं स्कूलों के अलावा डिग्री कॉलेज और महाविद्यालयों की बात करें तो प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में भी डिग्री कॉलेज और महाविद्यालय मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आदेश जारी होगा तो उसके तहत बंद हो जाएंगे। जब की कोचिंग इंस्टिट्यूट को पहले ही बंद करने के निर्देश सरकार के द्वारा जारी कर दिए गए हैं लेकिन तकनीकी शिक्षा के तहत कई संस्थान अभी भी खुले हैं जो भी आप बंद हो जाएंगे ऐसे में देखना ही होगा आखिर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद कब तक शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी होता है। संभवतः माना जा रहा है कि कल आदेश जारी हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!