उत्तराखंड से बड़ी खबर,प्रदेश में सफर हुआ महंगा,चार धाम यात्रा का सफर भी हुआ महंगा
देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर है, उत्तराखंड में सफर करना महंगा हो गया है,उत्तराखंड परिवहन विभाग के द्वारा किराए बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया गया है,स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में जो प्रस्ताव किराए बढ़ोतरी को लेकर आया था, उसके तहत किराए बढ़ोतरी के फैसले पर मुहर भी लग गई है। कुल मिलाकर उत्तराखंड में वाहनों में 15 से 27 प्रतिशत तक के किराए बढ़ोतरी अलग-अलग श्रेणी के वाहनों में देखने को मिली है। बसों में 22 प्रतिशत तक किराया बढ़ोतरी की गई है, जबकि चार धाम यात्रा पर 27 प्रतिशत तक की किराया बढ़ोतरी की गई है। टैक्सी में भी 22 प्रतिशत तक किराए की बढ़ोतरी की गई है।
–बस और टैक्सियों का किराये में लगभग 22 प्रतिशत
-चारधाम हेतु संचालित बसों के किराए में 27 प्रतिशत
-ऑटो और तिपहिया वाहनों के किराए में 14-18 प्रतिशत
-माल भाड़े में लगभग 38 प्रतिशत
की वृद्धि की गयी है
माल भाड़ा 2016 से नहीं बढ़ाया गया था
-परिवहन निगम अधिकतम 20 प्रतिशत कर्मचारी कल्याण अधिभार आरोपित कर सकता है
-ई रिक्शा, किराए पर चलने वाले दुपहिया वाहनों, और एम्बुलेंस के लिए पहली बार किराए की दरें निर्धारित की गई हैं।
इससे पहले फ़रवरी 2020 में चार साल के अंतराल के बाद केवल 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी किराये में
-वाहन स्वामी माँग रहे थे 48 से 60 % तक की वृद्धि की मांग कर रहे थे
वाहन स्वामी डीज़ल, टायर, मरम्मत, बीमा व चालक परिचालकों के वेतन मद में खर्च में बढ़ोत्तरी का लिया गया संज्ञान