उत्तराखंड से बड़ी खबर,आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में भी होगा कोविड मरीजों का उपचार,24 घण्टे खुलेंगे अस्पताल

 

देहरादून। प्रदेश के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में भी कोविड मरीजों का उपचार हो सकेगा,इसके लिए आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बड़ा फैसला लिया,जिसके तहत  प्रदेश के 530 आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैं से 300 चिकित्सालयों में जिनके अपने भवन है उनमें दस – 10 का बेड लगाने के निर्देश दिए गए है। जिसमें 5 बेड ऑक्सीजन के तो 5 बेड सामान्य होंगे। 8 घंट खुले रहने वाले आयुर्वेदिक चिकित्सालय कोविड महामारी को देखते हुए 24 घंटे खुलेंगे। साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय में कर्मचारियों के पदों को दोगुना किया जाएगा। जिसमें 2 चिकित्सको की भी भर्ती होगी। आयुष मंत्री के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगों को राहत मिलेगी। हरक सिंह रावत का कहना है कि इसके लिए वित्त सचिव से बात हो गई है इसके लिए पदों का सृजन साथ ही ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दे दिए है। साथ ही 300 आयुर्वेदिक चिकित्सक और 70 फार्मासिस्टों की भर्ती उपनल के माध्यम से की जाएगी । यह भर्ती प्रक्रिया हफ्ते भर में पूरी कर ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!