उत्तराखंड से बड़ी खबर,विजय बहुगुणा का बड़ा बयान,कुछ विधायक नाराज सीएम से करेंगे बात,हरीश रावत से सम्बन्ध मेरे भी नहीं खराब
देहरादून। उत्तराखंड के सियासी गलियारों में जहां इन दिनों कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए नेताओं की कांग्रेस में वापसी की अटकलें तेज हो चली है, वहीं अटकलों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा दिल्ली से देहरादून पहुंचे जहां उन्होंने अपने साथ कांग्रेस छोड़कर आए भाजपा नेताओं से मुलाकात की,अपने साथी नेताओं से मुलाकात करने के बाद विजय बहुगुणा ने साफ तौर से कह दिया है कि जो नेता उनके साथ भाजपा में शामिल हुए थे,वह आज भी कांग्रेस से उन्हीं राजनीतिक विचारों को लेकर वही राय रखते हैं जो 2016 में उनकी कांग्रेस छोड़ते समय थी। विजय बहुगुणा ने साफ किया है कि 2022 फरवरी तक राज्य में कोई अस्थिरता नहीं आएगी और जो विधायक कांग्रेस छोड़कर उस समय बीजेपी में आए थे वह फरवरी 2022 तक कहीं नहीं जाने वाले हैं। विजय बहुगुणा ने कहा है कि सभी लोग एक साथ हैं,हालांकि कुछ विधायकों की है नारजगी लेकिन वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करने वाले हैं जो चंद घंटों में दूर हो जाएंगे।
हरीश रावत कहा से लड़ेंगे चुनाव कांग्रेस दे जवाब
विजय बहुगुणा ने साथ ही साफ किया है कि भले ही हरक सिंह रावत ने हरीश रावत से फोन पर बातचीत की है, लेकिन उसके मायने यह नहीं है कि वह कांग्रेस में जाने वाले हैं। क्योंकि हरीश रावत के साथ उनके भी संबंध खराब नहीं है। जब भी हरीश रावत का स्वास्थ्य खराब हुआ होगा उन्होंने सबसे पहले हरीश रावत के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए फोन किया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने हरीश रावत पर कई हमले बोले। विजय बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत एक गुट के नेता है,जिसका असर पंजाब में भी देखने को मिला जहां कांग्रेस में गुटबाजी का आलम यह रहा कि वहां कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटना पड़ा। वही उत्तराखंड में अभी भी कांग्रेस में गुटबाजी देखने को मिल रही है, कांग्रेस अगर 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतने की बात कर रही है तो वह साफ कह रहे हैं कि कांग्रेस 2022 में कहीं पर मुकाबले में नहीं है । 2022 में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। कांग्रेस जहां लहर की बात कर रही है कि 2022 में कांग्रेस की लहर होगी तो कांग्रेस से वह पूछना चाहते हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव में हरीश रावत कहां से चुनाव लड़ेंगे जरा कांग्रेस यह बता दें और हरीश रावत एक जगह से चुनाव लड़ेंगे या दो जगह से चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस को लेकर आज ही स्थिति स्पष्ट कर दें। यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर विजय बहुगुणा ने तंज कसा है उन्होंने कहा है कि जो पत्थर लड़कते हैं उन्हें स्थिरता नहीं मिलती हैं वहीं उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा।
धामी की तारीफ
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ करते हुए विजय बहुगुणा ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं सब लोग उनसे खुश हैं 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार फिर से बनाई गई T20 के अंदाज में पुष्कर सिंह धामी अच्छा काम कर रहे हैं।
बहुगुणा कर गये मैनेज उठ रहे है सवाल
उत्तराखंड के सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा है वह यह है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को भाजपा हाईकमान के द्वारा कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए नेताओं को मनाने के लिए देहरादून भेजा गया था और विजय बहुगुणा ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत चैंपियन से भी मुलाकात की वहीं पार्टी के बड़े नेताओं से भी मुलाकात की है संगठन महामंत्री अजय कुमार से भी मुलाकात की जिसके बाद बताया जा रहा है कि विजय बहुगुणा को जो जिम्मेदारी नाराज चल रहे नेताओं को मनाने की दी गई थी उसमें बहुगुणा कामयाब हो गए और जिस तरीके से उन्होंने मीडिया के सामने विभाग तरीके से यह बात कही है कि जो 9 विधायक 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए थे वह कहीं नहीं जाने वाले उसके मायने यही निकाले जा रहे हैं कि बहुगुणा नाराज विधायकों को मनाने में कामयाब हुए हैं।