फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा में बड़ा घोटाला,कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग
देहरादून । सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के द्वारा कराई गई फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है, परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस से नकल कराए जाने और परीक्षा कक्ष के भीतर फोन ले जाकर ओएमआर सीट की फोटो खींचे जाने को लेकर परीक्षा जहाँ पारदर्शिता के साथ परीक्षा कराएं जाने के दावों की पोल खुल गयी है। वहीं सवालों के घेरे में भी ये परीक्षा आ गई है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी जहां परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वही छात्र संगठनों के द्वारा भी परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ सेवा अधीनस्थ चयन आयोग के अध्यक्ष और सचिव को हटाने की मांग जोर पकड़ने लगी है । 25 फरवरी को बेरोजगार महा संगठन बड़ी रैली परीक्षा को रद्द करने को लेकर करने जा रहा है । वहीं उत्तराखंड कांग्रेस भी परीक्षा के बहाने सरकार पर सवाल खड़ी करती हुई नजर आ रही है । कांग्रेस ने जहां राज्यपाल से मुलाकात कर परीक्षा में नकल करने की शिकायत की है ।वही उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना का कहना है कि परीक्षा की सीबीआई जांच कराई जानी चाहिए ताकि निष्पक्षता के साथ सभी तथ्य उजागर हूं कि आखिर परीक्षा में किन किन स्तरों पर लापरवाही बरती गई है।