पहाड़ में आज से ज्यादा ही महंगा हुआ सफर,रोड़वेज की बसों भी बढ़ा किराया, पहाड़ की जनता पर किराए की मार

देहरादून। प्रदेश के अंदर रोडवेज बसों में सफर करना आज से महंगा हो गया है। राज्य परिवहन प्राधिकरण के फैसले के बाद रोडवेज ने किराए में बढ़ी हुई दरें मध्य रात्रि 12 बजे से लागू कर दी हैं। साधारण बस में मैदानी मार्ग पर 1.26 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री व वाल्वो बस में 3.46 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री के हिसाब से किराया देना होगा। पर्वतीय मार्गों पर साधारण बसों का किराया 1.80 रुपये के हिसाब से वसूला जाएगा। किराए की यह वृद्धि केवल उत्तराखंड क्षेत्र में ही मान्य होगी। ऐसे में उत्तर प्रदेश क्षेत्र में यात्रियों से कम किराया लगेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश की दरें उत्तराखंड से कम हैं। देहरादून-दिल्ली वाल्वो बसों के किराए में पांच रुपये, जबकि एसी बस के किराए में 11 रुपये की वृद्धि हो गई है। साधारण बस में 10 रुपये बढ़े हैं। इसी तरह देहरादून-मसूरी साधारण बस का किराया 60 रुपये से पांच रुपये बढ़कर 65 रुपये हो गया है। किराया बढ़ोत्तरी की सर्वाधिक मार साधारण बसों के यात्रियों पर पड़ेगी। 

ढेड़ माह में दूसरी बार बढ़ा निगम की बसों का किराया

डेढ़ माह में दूसरी बार रोडवेज बसों का किराया बढ़ा है। इससे पहले एक जनवरी को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा बसों के किराए में वृद्धि के बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में भी किराया बढ़ाया गया था। वह वृद्धि सिर्फ उत्तर प्रदेश सीमाक्षेत्र में मान्य थी। उस दौरान किराए में वाल्वो बस में प्रति किमी 23 पैसे, एसी बस में 21 पैसे जबकि जनरथ में 13 पैसे व साधारण बस में 10 पैसे प्रति किमी की वृद्धि हुई थी। इसके बाद अब उत्तराखंड ने अपने क्षेत्र में बसों के किराए में वृद्धि की है। उत्तराखंड रोडवेज ने साधारण बस में प्रति किमी मैदानी मार्ग पर 18 पैसे, जबकि पर्वतीय मार्ग पर आठ पैसे की वृद्धि की है। एसी बसों में 20 पैसे जबकि वाल्वो बसों में महज तीन पैसे प्रति किमी की वृद्धि की गई है।

पहाड़ की जनता पर किराए बढ़ने की पड़ेगी मार

उत्तराखंड रोडवेज की बसों में बढ़े हुए किराए की मार सबसे ज्यादा पहाड़ की जनता पर पड़ेगी जी हां यूं तो पहाड़ में पहले से ही सफर करना मैदानी क्षेत्रों से महंगा लेकिन अब पहाड़ में सफर करना और महंगा हो जाएगा क्योंकि रोडवेज की बसों में एक रुपए 80 पैसे प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूला जाएगा । वही प्राइवेट बसों में नही किराए बढ़ गया गया है। यानी कुल मिलाकर कहें तो पहाड़ में सफर करना पहले से महंगा हो गया जो पहाड़ की आम जनता की जेब पर भारी पड़ने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!