उत्तराखंड पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, लेंगे ताबड़तोड़ बैठकें, पूर्व केंद्रीय मंतीर की बेटी शादी में होंगे शामिल

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा आज 15 नवंबर से उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जेपी नड्डा नड्डा सहस्त्रधारा हेलीपैड पहुंच चुके हैं जहां सीएम धामी ने उनका स्वागत किया। वहीं बता दें कि जेपी नड्डा इसके बाद चमोली के लिए रवाना हुए और वो सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे औऱ साथ ही अल्मोड़ा में कोर ग्रुप की बैठक लेंगे और 2022 के चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करेंगे।

चमोली से जेपी नड्डा सैथल गांव में शहीद सम्मान यात्रा का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद वह अल्मोड़ा पहुंचेंगे। जेपी नड्डा रुद्रपुर भी जाएंगे और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। बता दें कि सोमवार शाम 5 बजे नड्डा पुलिस लाइन स्थित हैलीपैड पर पहुंचेंगे और वहां से काशीपुर मार्ग स्थित आनंद बैंक्वेट हॉल जाएंगे। वो जिले के सभी शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी मंडल अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र विस्तारक और प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वह रुद्रपुर के एक होटल में रात्रि विश्राम करेंगे।

मंगलवार सुबह 10 बजे लोकतंत्र सेनानी सुभाष छाबड़ा से उनके आवास पर भेंट करेंगे। इसके बाद साढ़े 10 बजे रुद्रपुर कलक्ट्रेट परिसर में शहीद ऊधम सिंह और 11 बजे आंबेडकर पार्क में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। साढ़े 11 बजे आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल में बंगाली समाज के साथ संवाद करेंगे।दोपहर एक से दो बजे तक प्रदेश प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, जिला महामंत्री, मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, सहप्रभारी और विस्तारक के साथ वार्ता करेंगे। इसके बाद तीन बजे टोली बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी, चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ महत्वपूर्ण बैठक करेंगे। कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री राजू भंडारी के दिशा-निर्देश में उनका स्वागत होगा।

आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अल्मोड़ा भी पहुंचेंगे। यहां नड्डा भाजपा कोर ग्रुप कमेटी की बैठक लेंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक के लिए नड्डा और सीएम का कार्यक्रम आरक्षित रखा गया है। बताया जा रहा है कि नड्डा करीब एक घंटे तक अल्मोड़ा में रुकने के बाद ऊधमसिंह नगर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!