भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर उड़ी शोसल डिस्टेसिंग की धज्जियां, रूड़की मेयर ने मांगी माफी

देहरादून । रूड़की मेयर गौरव गोयल के साथ 12 निर्दलीय पार्षदों के भाजपा में शामिल होने के दौरान भाजपा प्रदेश कार्यालय में जमकर शोसल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ी,प्रदेश कार्यालय में इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता ने सामाजिक दूरी का न तो ख्याल रखा और न ही कोराना वायसर की उन गाइड लाईनों का जो केंद्र सरकार के द्धारा तय की गई है,भाजपा कार्यकर्ता आपस में गौरव गुप्ता के पार्टी में शामिल होने के जश्न में एक दूसरे से गले मिलते दिखे तो एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए भी इस दौरान देखे गए,खास बात ये है कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद थे,मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के मंच से उठते ही गौरव गोयल समर्थकों ने तो मंच पर पहुंचकर भी कोराना वायरस की सारी गाइड लाईनों को दरकिनार कर दिया।

गौरव गोयल ने इस दौरान कहा कि उनके पार्टी में शामिल होने के कार्यक्रम में किसी तरह के नियमों को अनुपालन हुआ हो तो उसके लिए वह कार्यकर्ताओं की तरह से माफी मांगते है,साथ ही रूड़की मेयर ने कहा कि केवल 42 लोगों को लेकर की वह रूड़की से लेकर आए थे,जिनमे 12 निर्दलीय पार्षद थे,कोरान की वजह से ये संख्या सीमिति थी,वरना वह 5 हजार से ज्यादा लोगों को लेकर आते,जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने तो इसे से खारिज कर दिया और उल्टा मीडिया कर्मियों पर शोसल डिस्टेसिंग का आरोप जड़ दिया कि मीडिया कर्मियों की वजह से शोसल डिस्टेसिंग का अनुपालन हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!