सरकारी हेलीकॉप्टर इस्तेमाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मांगी माफी,कहा संगठन देगा हेलीकॉप्टर का खर्चा

देहरादून। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बागेश्वर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिए जाने और सरकारी हेलीकॉप्टर के प्रयोग पर अपनी सफाई दी है प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि भूलवश ऐसा हुआ पुलिस ने भी माफी मांगी है और उन्होंने खुद गार्ड ऑफ ऑनर स्वीकार करने के मुद्दे पर माफी मांगी है,मदन कौशिक ने उत्तराखंड भाजपा की सहप्रदेश प्रभारी रेखा वर्मा के लिए भेजे गए सरकारी हेलीकॉप्टर पर भी माफी मांगी है। मदन कौशिक का कहना है कि उनके लिए और प्रदेश प्रभारी जे लिए सरकारी हेलीकॉप्टर का प्रयोग बहुत अति आवश्यक था,लेकिन जो भी खर्चा हेलीकॉप्टर पर आया है उसका पूरा खर्च भाजपा संगठन वहन करेगा। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा है कि सल्ट उपचुनाव के लिए 6 सदस्यों की कमेटी का भी गठन किया है जो चुनाव की पूरी प्रक्रिया को देख रही है। कमेटी में लोकसभा सांसद अजय भट्ट,अजय टम्टा,कैलाश शर्मा को शामिल किया गया है,जबकि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य,राज्यमंत्री धन सिंह रावत और प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट पहले से ही कमेटी में मौजूद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!