1 फरवरी से भाजपा चुनावी प्रचार को देगी धार,कई राज्यों के सीएम करेंगे प्रचार,भाजपा के निशाने पर फिर हरीश रावत

देहरादून। बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी कर रहे हैं प्रेस वार्ता

बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख और उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद

1 फरवरी से भाजपा 70 विधानसभा सीटों में पार्टी के चुनाव प्रचार को लेकर अभियान तेज करेगी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी करेंगे प्रचार

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी करेंगे प्रचार

1 फरवरी को एक विधानसभा सीट पर 8 से 10 हजार लोगों तक पहुंचने की होगी कोशिश

डोर टू डोर भी करेंगे प्रचार

पीएम की वर्चुवल रैली करने की भी बन रही है योजना

कांग्रेस चार धाम, चार काम और उत्तराखंड के स्वाभिमान गाना बिना परमिशन के लॉन्च किया – प्रलाद जोशी

जब कांग्रेस सरकार में थी, तब चार धाम के बारे में नहीं सोचा लेकिन जुमे की छुट्टी के बारे में कांग्रेस ने सोचा

आज विपक्ष में है तो चार धाम के बारे में सोच रहे हैं

हरीश रावत के स्टिंग को लेकर भी हमला

स्टिंग में दिखा कि किस तरीके से प्रदेश को लूटने की बात हुई थी

क्या उत्तराखंड का स्वाभिमान यही था जो स्टिंग लूटने की बात कही जा रही थी – प्रलाद जोशी

कांग्रेस सैनिक सम्मान की बात कर रहे हैं

लेकिन सैनिकों के लिए केंद्र की यूपीए सरकार ने बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं खरीदी

हरीश रावत ने जिन्हें पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया

उन्ही सिधू ने बाजवा को गले लगाया

कांग्रेस कन्फ्यूज है,अयोध्या में राम मंदिर बनेगा या नहीं कांग्रेस कन्फ्यूज

चारधाम का विकास करेंगे या जुम्मे की छुट्टी देंगे कांग्रेस कंफ्यूज

उत्तराखंड में 5 सालों में विकास के कार्य हुए है

कांग्रेस की सरकार रहती प्रदेश में विकास नहीं हुआ

2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार आयी और उत्तराखंड को बजट दिया जाता था कांग्रेस की प्रदेश सरकार इंकार कर देती थी

धामी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!