सीएम धामी की घोषणा पर बजट जारी,विधायक विनोद कंडारी ने जताया सीएम का आभार,हिंडोलाखाल ब्लॉक मुख्यालय के नए भवन की बनेगी चमचमाती बिल्डिंग

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत देवप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत हिंडोलाखाल विकास खंड कार्यालय के नए भवन के निर्माण को लेकर शासन से बजट की पहली किस्त जारी हो गई है। मुख्यमंत्री के द्वारा हिंडोला खाल ब्लॉक मुख्यालय के नए भवन के निर्माण की घोषणा की गई थी जो अब धरातल पर उतरती हुई नजर आ रही है। नए भवन के निर्माण को लेकर 1 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी गई है। 250 करोड़ रुपये के बजट से नए भवन का निर्माण होना है,जिसके काम तय समय सीमा पर हो इसको लेकर मॉनिटरिंग भी की जाएगी,जिलाधिकारी प्रत्येक 3 माह में प्रगति रिपोर्ट मुख्यमंत्री घोषणा कार्यालय अनुभाग को भेजेंगे। भवन के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी होगी गयी है,जिस पर देवप्रयाग विधायक ने प्रशन्नता व्यक्त की है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा नहीं भवन बनाए जाने की घोषणा हिंडोला खाल ब्लॉक मुख्यालय की गई थी। इससे पहले देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी के द्वारा कीर्ति नगर ब्लॉक के नए भवन का निर्माण भी करा चुके हैं। विधायक विनोद कंडारी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि जो घोषणा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थी, वह धरातल पर उतरने जा रही है इसके लिए वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!