उत्तराखंड विधानसभा का बज़ट सत्र शुरू,गैरसैंण को लेकर गरमाया मुद्दा

देहरादून।

बंदेमातरम के साथ शुरू  हुआ उत्तराखंड विधानसभा बज़ट सत्र की  कार्यवाही हुयी शुरू

विपक्ष ने गैरसैण्ड में सत्र न कराए जाने का मुद्दा उठाया

नियम 310 के तहत चर्चा की मांग

विधायक प्रीतम सिंह ने जनभावनाओं के अपमान का लगाया आरोप

समर्थन में विपक्ष के सभी विधायक खड़े हुए

विधानसभा अध्यक्ष ने नियम 58 के तहत सुनने की कही बात

प्रश्नकाल हुआ शुरू

कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत ने पूछा हरिद्वार में कनखल भोगपुर, गंगादास पुर होकर बालावाली तक गंगा नदी के बने हुए पुस्तों के समांतर सड़क निर्माण का प्रस्ताव

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने बताया हरिद्वार में गंगा नदी के बांध पर हरिद्वार-भोगपुर- बालावाली सड़क के प्रथम चरण के कार्यों यथा भूमि की व्यवस्था, सर्वेक्षण, डी.पी. आर. गठन इत्यादि हेतु 32.50 कि०मी० लम्बाई के लिये रू0 97.50 लाख की जा चुकी है स्वीकृति प्रदान

विधायक अनुपमा रावत ने कहा श्यामपुर कांगड़ी से लेकर भोगपुर तक आपदा ग्रस्त क्षेत्र के कारण जनमानस को करना पड़ता है परेशानियों का सामना

सिंचाई मंत्री ने कहा धन की उपलब्धता के बाद कार्य शुरू कराया जाएगा

कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने सदन में उठाया उधमसिंह नगर के जसपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ से किसानों की भूमि को होने वाले नुकसान का मुद्दा

सरकार से पूछा बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कब करवाएगी सरकाए..?

सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने कहा बाढ़ सुरक्षात्मक उपायों को लेकर गम्भीर राज्य सरकार

नदियों के किनारे संवेदनशील क्षेत्रों में बाढ़ सुरक्षात्मक योजनाएं की जाती हैं गठित

विधायक ममता राकेश ने कहा भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र को केंद्रीय जल आयोग द्वारा क्रिटिकल जोन घोषित करने से किसानों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

नए नलकूपों के निर्माण न होने स्व किसानों को हो रही सिंचाई की समस्या

सिंचाई मंत्री ने सतपाल महाराज ने रखा सरकार का पक्ष

केंद्रीय जल आयोग व सिंचाई विभाग द्वारा तैयार किया जा रहा है कांपैक्ट नोट ड्राफ्ट

जल्द कार्रवाई के लिए केंद्रीय मंत्रालय को लिखेंगे

 

गैरसैंण में विधानसभा सत्र न कराए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए सत्र शुरू होने से पहले भी हंगामा किया कुल मिलाकर गैरसैंण का मुद्दा विधानसभा सत्र के पहले दिन सदन शुरू  होते ही छाया  रहा 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!