कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडेय ने बेतालघाट में मनाई इगास,राज्य सभा सांसद बलूनी की मुहिम का बने हिस्सा

देहरादून । ईगास ( छोटी दीवाली पर्व पर आज उत्तराखंड सरकार के पंचायती राज शिक्षा एवं खेल मंत्री माननीय अरविंद पांडेय के आतिथ्य में बेतालघाट के प्रभु प्रेम भवन में समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा ईगास ( छोटी दीपावली) का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मातृशक्ति द्वारा मुख्य अतिथि अरविंद पांडे और विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद बलराज पासी का इगास कार्यक्रम में स्वागत किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलित और वंदे मातरम के गान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुवा। बलराज पासी ने जहां इगास पर्व के पौराणिक महत्व को समझाया वही कैबिनेट मंत्री आरविंद द्वारा निरंतर किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।  पूर्व सांसद बलराज पासी ने इगास के पौराणिक महत्व को समझाते हुए कहा इगास का पर्व गढवाल के एक राजा माधव सिंह के तिब्बत पर विजई होने की वापसी पर मनाया जाता है और एक अन्य किवदंती के अनुसार राजा राम जी के अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों द्वारा दीपावली की खबर भारतवर्ष की दूर-दूर के कोनों में देर से पहुंचने पर 11 दिन बाद खुशियां मनाई गई इस अवसर पर भी छोटी दीपावली त्योहार मनाया जाता है। माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी ने बताया कहा कि उत्तराखंड का पंचायती राज एक्ट और शिक्षा संशोधन एक्ट पूरे हिंदुस्तान में अब्बल है । बेतालघाट में दो अटल आदर्श विद्यालय खुलने जा रहे हैं जिनमें अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष बालम बोहरा जी के बेतालघाट में टैक्सी स्टैंड, राजीव अभिनव विद्यालय के उच्चीकरण के मांग पर माननीय मंत्री द्वारा शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष दिवानी राम, आनन्द सिंह रावत, दलीप बोहरा, जिला पंचायत सदस्य मंजू आर्या, मंडल उपाध्यक्ष सीमा तिवारी नीमा खुल्बे,जिला मंत्री माया बोहरा, मंडल मंत्री जोशी मंडल महामंत्री राजू,हरीश,विधायक प्रतिनिधि कुशाल हाल्सी, पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष तारा भंडारी उपाध्यक्ष संजय कुमार, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी जी खंड विकास अधिकारी सुयाल जी ,खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार , नायब तहसीलदार बरखा,  शैलेश जोशी ,कैबिनेट मंत्री कर जनसंपर्क अधिकारी मुकेश शर्मा  आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!