पिरूल के मुख्यमंत्री ने 100 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाये दाम,दाम बढ़ने से स्वरोजगार को लगेंगे पंख,जंगलो की आग से मिलेगी निजात
देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिरूल से बिजली बनाने के प्रोजेक्ट की समीक्षा करते हुए प्राजेक्टों में तेजी लाने के निर्देश दिए है। वहीं मुख्यमंत्री ने पिरूल इक्कठा करने से और ज्यादा मात्रा में स्वरोजगार बढ़े इसको लेकर बड़ा ऐलान करते हुए,पिरूल पर सरकार के द्धारा दी जाने वाली राशी की घोषणा की है,मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि अभी तक प्रदेश में पिरूल ढाई सौ रूपये प्रति कुंतल पेरूल इक्कठा करने वाले लोगों दिया जाता था,जिसमें 100 रूपये प्रति कंुतल वन विभाग और 150 प्रति कुंतल पिरूल खरीदने वाली फर्मदेती थी,लेकिन अब 100 रूपये प्रति कुंतल सरकार भी पेरूल इक्कठा करने वाले लोगों को देगी। इससे स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार बढ़ेगा और पर्यावरण को भी इसे फायदा होगा। कुल मिलाकर अब 350 रूपये प्रति कुंतल पेरूल के दाम पिरूल ईक्कठा करने वाले लोगों के मिलेंगे। खास बात यह है कि पिरूल जंगलों के लिए अभिशाप माना जाता है जिसकी वजह से सबसे ज्यादा आग जंगलो में लगती है,इस लिए अगर पिरूल को आय के साधन के रूप में अपनाया जाए तो जंगलो को आग से बचाया जा सकता है।