सीएम धामी का सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ा उपहार,बोर्ड परीक्षार्थियों को मिलेगा लाभ
देहरादून। पूरा देश जहां आज 15 अगस्त को आजादी की 75 वर्षगांठ को बड़े धूमधाम के साथ मना रहा है वही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है,प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए छात्रों को टैब देने की घोषणा की, जिसके माध्यम से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं,और अपने भविष्य को संवार सकते हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते छात्राओं का काफी नुकसान हुआ जिसे देखते हुए उनकी सरकार ने फैसला लिया है, कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षार्थियों को सरकार टैब देगी। जिससे छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं टैब में खास बात यह होगी कि जो छात्रों का सिलेबस है वह उसमें अपलोड होगा। कुल मिलाकर देखें तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी सौगात है,क्योंकि कोविड-19 की वजह से छात्रों का काफी नुकसान पढ़ाई नहीं हुआ है और यदि ऐसे में सरकार छात्रों को टैब देती है तो छात्रों की पढ़ाई में टैब रहा आसान कर देगा।