15 अगस्त पर सीएम ने की कई घोषणाएं,सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर मिलेगा सम्मान,नेगी को पदम् श्री सम्मान मिलने की जगी आस

देहरादून। स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ को जहां देश भर में बड़ी धुम धाम के साथ मनाया गया वहीं उत्तराखंड में भी स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,राजधानी देहरादून स्थित पुलिस लाईन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिरंगा फहराया और प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए कई घोषणाएं भी की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने देश को आजाद करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियांे को याद करते हुए उनके बलिदान को भी याद किया।

छात्रों को उपहार, बहुगुणा और नेगी को समम्मान

पुलिस लाईन से प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए ऐतिहासित निर्णयों को जिक्र किया और कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार राम मंदिर का निर्माण हो रहा है,तो वहीं जम्मू कश्मीर में धारा 370 को हटाकर ऐतिहासिक फैसला मोदी सरकार ने लिया,मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को तीन तलाक से आजादी भी मोदी सरकार ने दिलाई। वहीं प्रदेश के लिए कुछ घोषणाएं भी मुख्यमंत्री ने इस दौरान कि,जिसमें 10 वीं और 12 के बोर्ड परिक्षार्थियों को टैब देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की है,तो पर्याविद् सुंदर लाल बहुगुणा के नाम पर प्रकृति पुरस्कार देने का ऐलान भी किया,नरेंद्र सिंह नेगी को पद्म श्री पुरस्कार देने के लिए केंद्र से पैरवी करने की बात भी कही,सबसे खास बात भू कानून बनने को लेकर उच्च स्तरीय कमेटी बनाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने है तो देवस्थान बोर्ड में हाईपवार कमेटी बीजेपी के सीनियर नेता मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनाने की घोषणा की है।

जनता में सीएम ने जगाई आश

15 अगस्त पर मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में प्रदेश के उन ज्वलंत मुद्दों का हल निकालने के लिए कमेटियों को बनाने का ऐलान कर दिया है,जिससे जनता में मुख्यमंत्री ने विश्वास जगाने का काम किया है कि भू कानून और देवस्थानम बोर्ड के विरोध का हल सरकार निकालेगी,तो वहीं ऑनलाइन पढ़ाई में बोर्ड परिक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए टैब देने का भी ऐलान किया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!