बीजेपी विधायक की शिकायत पर सीएम ने दिए थे निर्देश,लेकिन वन विभाग नहीं ले रहा है एक्शन

देहरादून। गोविंद वन्य जीव/ राष्ट्रीय पार्क पुरोला में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात डीपी बलूनी के तबादले को लेकर भाजपा के विधायक और उत्तरकाशी के भाजपा नेता मुखर हो चुके हैं। भाजपा विधायक दुर्गेश लाल एवं मंडल अध्यक्ष सांकरी सूरज रावत ने डीपी बलूनी पर गंभीर आरोप लगाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेजें पत्र में डीपी बलूनी पर 40% कमीशन मांगने का भी जहां आरोप लगा है वहीं आम जनता को भी परेशान करने का आरोप डीपी बलूनी पर लगा है।

खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड शासन के द्वारा बीपी बलूनी के तबादले के निर्देश वन विभाग को दिए गए हैं । लेकिन वन विभाग मामले में टालमटोल कर रहा है। जितनी भाजपा नेता कई तरीके का अंदेशा भी जाहिर करें वही मुख्यमंत्री के निर्देश का पालन वन विभाग के द्वारा न किए जाने से वन विभाग के खिलाफ भाजपा विधायक और नेताओं में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब एक अधिकारी के तबादले के लिए विधायक और भाजपा नेता मुखर हैं तो फिर अपनी ही सरकार में क्यों भाजपा नेताओं की नहीं चल रही है और क्या मुख्यमंत्री का निर्देश वन विभाग को नहीं दिखाई देता है जो तबादला करने के लिए दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में देखना ही होगा कि आखिरकार जो मोर्चा भाजपा नेताओं के द्वारा अधिकारी के तबादले को लेकर खोला गया है उस पर कब वन विभाग मुहर लगाता है। या फिर वन विभाग अपने अधिकारी के बचाव करते हुए तबादला नहीं करता है जो आरोप अधिकारी पर लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!