उत्तराखंड से बड़ी खबर

कांग्रेस में 40 प्रत्याशियों के नाम पर बनी सहमति,तो 30 प्रत्याशियों के नाम पर घमासान,फिर से करनी होगी माथापच्ची

देहरादून। विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 70 विधानसभा सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी से भेजे गए 40 नामों पर तो सहमति बन गई लेकिन 30 नामों पर सभी नेता एक राय नहीं थे। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति ने स्क्रीनिंग कमेटी को फिर से हर सीट पर होमवर्क पूरा करके अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

शनिवार को दिल्ली में करीब शाम 5:00 बजे केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हुई । यह बैठक रात 10:30 बजे तक चली लेकिन फिर भी 30 सीटों पर सभी नेताओं की एक राय नहीं हो सकी। कांग्रेस की सूची सोमवार या मंगलवार तक आ सकती हैं। लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि जिन सीटों पर सहमति बन चुकी है उनकी सूची रविवार को भी जारी की जा सकती है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति में अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी, डॉक्टर मनमोहन सिंह, एके एंटोनी, अंबिका सोनी ,मोहसिना किदवई ,वीरप्पा मोइली, मुकुल वासनिक, गिरजा व्यास, केसी वेणुगोपाल, उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव जुड़े थे।

कांग्रेस की सूची में अभी हरिद्वार की 11 में से 5 सीटों पर स्थिति साफ नहीं है । जिनमें हरिद्वार शहर, बीएचईएल रानीपुर, रुड़की ,खानपुर और हरिद्वार ग्रामीण सीट शामिल है

वही देहरादून जनपद की 10 में से 6 सीटों पर घमासान हो रहा है। देहरादून में मसूरी और ऋषिकेश में दो से तीन मजबूत दावेदार हैं। रायपुर और डोईवाला सीट के बारे में बताया जा रहा है कि पार्टी यहां अंतिम समय में ही निर्णय लेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कुछ बागियों की भी वापसी हो सकती है

कुमाऊं में भी अभी कई सीटों पर पार्टी की एक राय नहीं है । डीडीहाट, बागेश्वर, सल्ट, सोमेश्वर, भीमताल, कालाढूंगी, काशीपुर, गदरपुर और सितारगंज में सभी नेताओं में एक राय बनाने की कोशिश की जा रही है

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय को लेकर भी अभी पार्टी में स्थिति साफ नहीं है । पहले टिहरी में किशोर उपाध्याय का टिकट पक्का माना जा रहा था लेकिन कांग्रेस के द्वारा हुई कार्रवाई के बाद अभी स्थिति साफ नहीं है कि वहां पर क्या होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!