कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने सदन में उठाया गेस्ट टीचरों का मुद्दा,नियमितीकरण की उठाई मांग,गेस्ट टीचरों के काम की भी की तारीफ
देहरादून। नियम 58 में कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने उठाई गेस्ट टीचर को नियमित करने और कलस्टर स्कूल बंद करने की मांग,
कांग्रेस विधायक ने कहा नियमित शक्षक से ज्यादा बेहतर रिजल्ट दिया गेस्ट टीचर ने,
कांग्रेस विधायक ने कहा शिक्षा विभाग के अधिकार गांव में बना रहे भय का माहौल,
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दिया सदन में ज़बाब,
NEP लागू होने के बाद उत्तराखंड अन्य राज्यों से बेहतर,
यूपी ने जहां 35 बच्चो पर एक शिक्षक है वहीं उत्तराखंड में 16 बच्चो पर है एक शिक्षक,
सरकार सभी से करेगी बात, प्रधान अभिभावक की सहमति से एक ब्लॉक में बनेगा एक आदर्श विद्यालय,
इस आदर्श विद्यालय पर 20 लाख से 1 करोड़ तक की धनराशि होगी खर्च,
राज्य में 58 हजार 9 सो से ज्यादा है शिक्षको के पद,
5284 शिक्षको के विभिन्न विद्यालयों में पद है रिक्त,
कई मामले ऐसे जहां शिक्षको की भर्ती से जुड़े मामले है कोर्ट ने लंबित,
जूनियर हाईस्कूल में होनी है पदोन्नति से शिक्षको की भर्ती, विभाग ने दिया है अधियांचन,